scriptकूनो के बड़े बाड़े में छोड़ी गई आशा सहित दो मादा चीता | sheopur | Patrika News

कूनो के बड़े बाड़े में छोड़ी गई आशा सहित दो मादा चीता

locationश्योपुरPublished: Nov 27, 2022 08:25:11 pm

Submitted by:

jay singh gurjar

-कूनो नेशनल पार्क में 72 दिन बाद दो मादा चीता बड़े बाड़े में छोड़ी गई

कूनो के बड़े बाड़े में छोड़ी गई आशा सहित दो मादा चीता

कूनो के बड़े बाड़े में छोड़ी गई आशा सहित दो मादा चीता

कूनो के बड़े बाड़े में छोड़ी गई आशा सहित दो मादा चीता
-कूनो नेशनल पार्क में 72 दिन बाद दो मादा चीता बड़े बाड़े में छोड़ी गई, अब शेष 3 मादा चीताओं को भी इसी सप्ताह छोडऩे की संभावना
श्योपुर,
कूनो नेशनल पार्क के छोटे बाड़ों में क्वॉरंटीन मादा चीता आशा और तब्लिसी भी अब तीन नर चीतों की तरह बड़े बाड़े में दौड़ लगाएगी। दोनों मादा चीताओं को रविवार को दोपहर साढ़े 3 बजे से 5 बजे के बाद बड़े बाड़े के अलग-अलग कंपार्ट में सफलतापूर्वक छोड़ दिया गया। इसके साथ ही अब बड़े बाड़े में 5 चीते हो गए हैं, जबकि 3 मादा चीता अभी छोटे बाड़ों ही है।

बड़े बाड़े से तेंदुआ को निकाले जाने के बाद रविवार की सुबह चीता टास्क फोर्स के सदस्य आइजी फॉरेस्ट अमित मलिक, डब्ल्यूआईआई डीन वाइवी झाला और पीसीसीएफ (वन्यप्राणी) जेएस चौहान कूनो में पहुंचे और स्थानीय अधिकारियों से चर्चा की। इसके साथ बड़े बाड़े में तैयारियों का जायजा लिया। जिसके बाद दो मादा चीता बड़े बाड़े में छोडऩे का निर्णय हुआ। यही वजह है कि दोपहर 3.30 से 5 बजे के बीच आशा और तब्लिसी नामक दो मादा चीतों को छोड़ दिया गया। इसमें आशा को बड़े बाड़े के कंपार्ट नंबर 6 में तब्लिसी को छोड़ा गया, जबकि कंपार्ट नंबर 7 में आशा को छोड़ा गया है। इस दौरान सीसीएफ उत्तम शर्मा और डीएफओ कूनो पीएके वर्मा भी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो