कूनो में मोबाइल वेटनरी क्लीनिक से वन्यजीवों को मिलेगा त्वरित उपचार
श्योपुरPublished: Dec 02, 2022 10:54:20 am
-कूनो नेशनल पार्क को मिला आधुनिक सुविधाओं से लेस चलित पशु अस्पताल


कूनो में मोबाइल वेटनरी क्लीनिक से वन्यजीवों को मिलेगा त्वरित उपचार
श्योपुर,
कूनो नेशनल पार्क में चीता सहित अन्य घायल और बीमार वन्यजीवों को अब उपचार के लिए पशु अस्पताल तक लाने की जरुरत नहीं होगी, बल्कि जंगल में ही मौके पर उपचार मिल सकेगा। इसके लिए कूनो पार्क प्रबंधन को एक चलित पशु अस्पताल गाड़ी मिली है। जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं रहेगी। बताया गया है कि ऐसी गाड़ी की उपलब्धता वाला कूनो नेशनल पार्क प्रदेश में पहला होगा।