कूनो में 2 करोड़ 47 लाख में बनेगा आधुनिक सुविधायुक्त पशु अस्पताल
श्योपुरPublished: Jan 10, 2023 04:08:44 pm
-कूनो पार्क प्रबंधन ने शुरू की टेंडर प्रक्रिया, पालपुर रेस्टहाउस के निकट 250 वर्ग मीटर में बनेगा भवन


कूनो में 2 करोड़ 47 लाख में बनेगा आधुनिक सुविधायुक्त पशु अस्पताल
श्योपुर, कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट आने के बाद अब एक सर्वसुविधायुक्त पशु अस्पताल बनाने की तैयारी हो गई है। इसके लिए पार्क प्रबंधन ने बीते रोज टेंडर प्रक्रिया शुरू की है। जिसके मुताबिक 2 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से पशु अस्पताल तैयार होगा। जिसमें चीता और कूनो के अन्य वन्यजीवों का उपचार किया जा सकेगा। विशेष बात यह है कि ये अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।