scriptsheopur | बाघ और चीता संरक्षण के लिए प्रदेश की साइकिल यात्रा कर रहा आदिवासी युवक | Patrika News

बाघ और चीता संरक्षण के लिए प्रदेश की साइकिल यात्रा कर रहा आदिवासी युवक

locationश्योपुरPublished: Jan 31, 2023 11:24:58 am

Submitted by:

jay singh gurjar

-सिवनी के रोहित सरियाम 27 जिलों का भ्रमण करते हुए श्योपुर पहुंचे, कूनो स्टाफ ने किया स्वागत

बाघ और चीता संरक्षण के लिए प्रदेश की साइकिल यात्रा कर रहा आदिवासी युवक
बाघ और चीता संरक्षण के लिए प्रदेश की साइकिल यात्रा कर रहा आदिवासी युवक
श्योपुर,

बाघ, चीता और जंगल के संरक्षण का संदेश देने के लिए 24 वर्षीय आदिवायी युवक इन दिनों मध्यप्रदेश की साइकिल यात्रा पर निकला है। 27 जिलों का भ्रमण करते हुए सिवनी जिले का ये युवक रोहित सरियाम सोमवार को श्योपुर पहुंचा तो कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ पीके वर्मा और उनके अमले ने आत्मीय स्वागत किया। साथ ही रोहित के इस प्रयास की सराहना की।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.