32 में से 13 केंद्र संवेदनशील, सुरक्षा में तैनात रहेगा एक-चार का दस्ता
श्योपुरPublished: Feb 28, 2023 09:31:37 am
-10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा, दोनों कक्षाओं में जिले में 12 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल


32 में से 13 केंद्र संवेदनशील, सुरक्षा में तैनात रहेगा एक-चार का दस्ता
श्योपुर,
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं कल एक मार्च से प्रारंभ होंगी। इसके लिए जिले में शिक्षा विभाग द्वारा तैयारियोंं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विशेष बात यह है कि इस बार जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए 32 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिसमें से 13 केंद्र संवेदनशील और अतिसंवेदनशील है। यही वजह है कि इन 13 केंद्रों पर सुरक्षा के लिए एक-चार का विशेष सुरक्षा दस्ता तैनात रहेगा।