script

तस्करी के लिए लाए 23 बछड़े कराए मुक्त, 5 आरोपियों पर एफआईआर

locationश्योपुरPublished: May 08, 2023 11:13:40 am

Submitted by:

jay singh gurjar

-श्योपुर से महाराष्ट्र कत्लखाने में ले जाने की थी तैयारी, पुलिस ने दी दबिश तो गौवंश छोड़ भागे आरोपी

तस्करी के लिए लाए 23 बछड़े कराए मुक्त, 5 आरोपियों पर एफआईआर

तस्करी के लिए लाए 23 बछड़े कराए मुक्त, 5 आरोपियों पर एफआईआर

श्योपुर,

श्योपुर से महाराष्ट्र तस्करी कर ले जाने के लिए मानपुर और श्योपुर देहात थाना क्षेत्र में एकत्रित किए गौवंश पर कार्रवाई करते हुए श्योपुर पुलिस ने 23 बैल बछड़ों को मुक्त करा लिया है। हालांकि पुलिस को मौके पर देखकर आरोपी तस्कर भाग गए, लेकिन पुलिस ने 5 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाशी शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि 6-7 मई की रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि शंकर बंजारा निवासी शंकरपुर का टपरा अपने साथियों के साथ मिलकर मानपुर, ढोढर व देहात क्षेत्र से गौवंश बैल बछड़ों को लेकर देहात थाना क्षेत्रान्तर्गत जंगल में एकत्रित कर रहे हैं। बाद में ऐसे एकत्रित किये गौवंश को महाराष्ट्र कत्लखाने ले जाने की योजना है। इस सूचना पर एडिशनल एसपी सतेंद्र सिंह तोमर की निगरानी व एसडीओपी श्योपुर राजू रजक के नेतृत्व में तीन थाने जिनमें कोतवाली टीआई सतीश दुबे मय बल, थाना देहात का पुलिस बल व थाना प्रभारी मानपुर उनि प्रदीप शर्मा मय बल सहित मौके पर रवाना किए।
मुखबिर द्वारा बताए गए घटनास्थल पर दबिश दी, पुलिस की अचानक उपस्थित देखकर आरोपी सुल्तान बंजारा अपने साथियों सहित अंधेरे और जंगल की आड़ लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा मौके से 23 गौवंश बैल एवं बछड़ों को मुक्त कराकर श्री गोपाल गौशाला को सुपुर्द किया गया। साथ ही आरोपियों के विरुद्ध थाना देहात में गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो