12वीं में उत्कर्ष मुदगल ने तो 10वीं में नभ्या सिंहल ने किया जिला टॉप
श्योपुरPublished: May 13, 2023 11:21:08 am
-सीबीएसई में श्योपुर में 12वीं में 89.76 फीसदी तो 10वीं में 91.56 फीसदी छात्र हुए सफल


12वीं में उत्कर्ष मुदगल ने तो 10वीं में नभ्या सिंहल ने किया जिला टॉप
श्योपुर, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा शुक्रवार को 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया है। जिसमें श्योपुर जिले में कक्षा 12वीं में 89.76 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए, जबकि कक्षा 10वीं में 91.56 फीसदी छात्र सफल रहे। जिले में दोनों कक्षाओं में लगभग साढ़े सैकड़ा से अधिक बच्चे परीक्षा में शामिल हुए।