scriptsheopur | कूनो की चीता ट्रैकिंग टीम पर शिवपुरी जिले में हमला, एक वनकर्मी घायल | Patrika News

कूनो की चीता ट्रैकिंग टीम पर शिवपुरी जिले में हमला, एक वनकर्मी घायल

locationश्योपुरPublished: May 26, 2023 11:38:11 am

Submitted by:

jay singh gurjar

-मादा चीता आशा की ट्रैकिंग कर रही थी टीम, शिवपुरी जिले के पोहरी क्षेत्र में भूरीखेड़ा गांव के निकट हुआ विवाद

कूनो की चीता ट्रैकिंग टीम पर शिवपुरी जिले में हमला, एक वनकर्मी घायल
कूनो की चीता ट्रैकिंग टीम पर शिवपुरी जिले में हमला, एक वनकर्मी घायल
श्योपुर,
कूनो नेशनल पार्क की चीता ट्रैकिंग टीम पर शुक्रवार की सुबह शिवपुरी जिले में ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिसमें एक वनकर्मी घायल हो गया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा गोली चलाने की भी खबर है। कूनो की ये टीम मादा चीता आशा की ट्रैकिंग करते हुए शिवपुरी जिले के पोहरी क्षेत्र के जंगल में पहुंची थी। घटना के बाद कूनो प्रबंधन ने पोहरी थाने में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.