scriptsheopur | एक घंटे में 78 मिमी बारिश, उफने नदी नाले, तीन घंटे थमी रहे रास्ते | Patrika News

एक घंटे में 78 मिमी बारिश, उफने नदी नाले, तीन घंटे थमी रहे रास्ते

locationश्योपुरPublished: Jun 29, 2023 10:38:28 am

Submitted by:

jay singh gurjar

-श्योपुर जिले में मानसून सक्रिय होने से पहले विजयपुर क्षेत्र में झमाझम बारिश

एक घंटे में 78 मिमी बारिश, उफने नदी नाले, तीन घंटे थमी रहे रास्ते
एक घंटे में 78 मिमी बारिश, उफने नदी नाले, तीन घंटे थमी रहे रास्ते
श्योपुर ,

भले ही प्रदेश में मानसून की दस्तक हो गई हो, लेकिन जिले में अभी मानसून की सक्रियता का इंतजार है। इसी बीच बुधवार की सुबह जिले के विजयपुर क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई, जिससे क्षेत्र के नदी नाले उफान पर आ गए और खेत तालाब बनग गए। यही नहीं लगभग एक घंटे तक हुई बारिश के बाद 78 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर श्योपुर बड़ौदा क्षेत्र में दिन भर बादल छाए रहे और शाम को हल्की बूंदाबांदी भी हुई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.