scriptsheopur | श्योपुर जिले के विजयपुर में यात्री बस पलटी, एक मौत, दर्जन भर लोग घायल | Patrika News

श्योपुर जिले के विजयपुर में यात्री बस पलटी, एक मौत, दर्जन भर लोग घायल

locationश्योपुरPublished: Aug 17, 2023 11:06:20 am

Submitted by:

jay singh gurjar

-मुरैना के कैलारस से विजयपुर आ रही थी निजी कंपनी की यात्री बस, घायलों को जननी सुरक्षा गाड़ी और डायल 100 से पहुंचाया अस्पताल

श्योपुर जिले के विजयपुर में यात्री बस पलटी, एक मौत, दर्जन भर लोग घायल
श्योपुर जिले के विजयपुर में यात्री बस पलटी, एक मौत, दर्जन भर लोग घायल
विजयपुर(श्योपुर )

विजयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दोर्द और बराकलां के बीच पुलिया पर बुधवार की दोपहर को बस चालक की लापरवाही से एक यात्रीबस अनियंत्रित होकर पलट गई और नीचे खेत में जा धंसी। इसकी चपेट में आने से एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन के आसपास यात्री घायल हो गए। जिन्हें डायल 100 और जननी सुरक्षा गाड़ी की मदद से विजयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां गंभीर हालत के चलते 2 यात्रियों को ग्वालियर रैफर कर दिया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.