scriptश्योपुर में चली तेज आंधी, कराहल में बूंदाबंादी | Sheopur stormed into a strong typhoon | Patrika News

श्योपुर में चली तेज आंधी, कराहल में बूंदाबंादी

locationश्योपुरPublished: May 17, 2019 08:44:40 pm

Submitted by:

jay singh gurjar

श्योपुर में चली तेज आंधी, कराहल में बूंदाबंादीदिन भर तेज धूप के बाद शाम को बिगड़ा मौसम, आंधी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

sheopur

श्योपुर में चली तेज आंधी, कराहल में बूंदाबंादी

श्योपुर,
दिन भर तेज धूप के बाद शुक्रवार की शाम को फिर मौसम बिगड़ा, जिसके चलते जहां श्योपुर क्षेत्र में तेज आंधी चली, वहीं कराहल क्षेत्र में अंाधी के साथ बूंदाबंादी भी हुई। देर शाम चली तेज आंधी से शहर में जनजीवन अस्तव्यवस्त हो गया। इससे पूर्व दिन में तेज धूप और गर्मी से लोग बेहाल रहे।
शुक्रवार की सुबह से ही यूं तो मौसम साफ था, लेकिन बीच-बीच मेंं छितराए बादल आते जाते रहे और तेज हवाएं चलीं। वहीं शाम छह बजे बाद मौसम बिगड़ गया, जिससे तेज आंधी चली। श्योपुर सहित बड़ौदा, मानपुर क्षेत्र में तेज आंधी से लोगों को काफी परेशानियां हुई। कराहल क्षेत्र में तेज आंधी के साथ 2 मिनट तक बूंदाबंादी भी हुई, जिससे सड़क गीली हो गई।
वहीं दूसरी ओर अधिकतम तापमान अभी 39 डिग्री सेल्सियस पर अटका हुआ है तो न्यूनतम तापमान में एक डिग्री का इजाफा होकर 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। मौसम प्रेक्षक रमेश चंद शर्मा का कहना है कि अभी आंधी-बारिश की संभावनाएं बनी हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो