scriptशौभायात्रा में उमड़ा गुर्जर समाज | Shobhayatra is the Gurjar society | Patrika News

शौभायात्रा में उमड़ा गुर्जर समाज

locationश्योपुरPublished: Feb 11, 2019 08:32:36 pm

Submitted by:

jay singh gurjar

गुर्जर समाज द्वारा धूमधाम से मनाई गई देवनारायण जयंती, निकली भव्य शौभायात्रा, हुई महाआरती

sheopur

sheopur

श्योपुर,
गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान श्री देवनारायण जी महाराज की जयंती सोमवार को शहर सहित जिले भर में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर शहर में चल रहे दो दिवसीय जयंती महोत्सव के तहत शहर में जहां भव्य शोभायात्रा निकाली गई, वहीं स्टेडियम के पीछे स्थित श्री देवनारायण मंदिर पर महाआरती की गई और महाप्रसाद का आयोजन किया गया।
सकल गुर्जर समाज के तत्वावधान में आयोजित किए गए भगवान श्री देवनारायण जयंती समारोह के अंतर्गत निकाली गई भव्य शोभायात्रा और चल समारोह शहर के नयाबांस मोहल्ला स्थित समाज के श्री मुरलीमनोहर मंदिर से प्रारंभ हुआ। भगवान देवनारायण की सामूहिक पूजा-अर्चना के बाद प्रारंभ हुई, शोभायात्रा में 24 बगड़ावत रूपी 24 अश्व सवार धर्मध्वजा हाथ में थामे चल रहे थे, तो हजारोंं की संख्या में महिला पुरुष नाचते गाते हुए शोभायात्रा में शामिल रहे। इस दौरान डीजे की धुन और भगवान देवनारायण के भजनों पर समाज के लोग जमकर नाचे।
जगह-जगह हुआ स्वागत, बरसाए फूल
सुसज्जित रथ में सवार भगवान देवनारायण जी की प्रतिमा के साथ गाजे बाजे के साथ प्रारंभ हुई यह शोभायात्रा नगरपालिका के पीछे, गुलंबर चौक, मुख्य बाजार, सूबात चौराहा, टोड़ी बाजार, पुल दरवाजा, बड़ौदा रोड, पुराना बसस्टैण्ड, जयस्तंभ चौक, रामतलाई, स्टेशन रेाड और शिवपुरी रोड होते हुए स्टेडियम के पीछे भगवान देवनारायण मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। भगवान देवनारायण के भजनों की स्वरलहरियों के बीच आतिशबाजी और गाजेबाजे के साथ भगवान श्री देवनारायण जी के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु नाचते गाते निकले। शहर से निकली शेाभायात्रा का जनप्रतिनधियों और राजनीतिक दलों के लोगों ने भी जगह-जगह स्वागत किया और फूल बरसाए।
प्रतिभाओं को किया सम्मानित
शौभायात्रा उपरांत प्रतिभा सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सुमावली विधायक एंदल सिंह कंषाना मौजूद रहे, जिन्होंने मंदिर के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम में समाज के लोगों ने शिक्षा को बढ़ावा देने और कुरीतियों को दूर करने का संकल्प भी लिया। इस दौरान शहर सहित जिले भर से आए गुर्जर समाज की महिलाएं व पुरुष बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो