कार्रवाई के दौरान एसडीएम नीरज शर्मा , एसडीओपी निर्भयसिंह अलावा, तहसीलदार, खनिज अधिकारी आरपी कमलेश के अलावा पांच थानों का पुलिस बल मौजूद था। बताया जाता है कि इकलौद क्षेत्र में स्टोन खदान के साथ क्रेशर की मशीन भी लगाई जानी थी। बंधपुरा तिराहे पर नहीं, लेकिन 20 साल से यह स्टोन क्रेशर संचालित है। लेकिन प्रशासन ने कभी कार्रवाई नहीं की। अब बगैर नोटिस दिए कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
क्रेशर संचालक का आरोप बदले की भावना से की कार्रवाई
क्रेशर संचालक का आरोप बदले की भावना से की कार्रवाई
क्रेशर संचालक एवं युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव अंशुमान रावत ने कहा है कि अचानक से कार्रवाई बदले की भावना से की जा रही है जबकि मेरे पास सभी तरह के कागजात स्टोन क्रेशर के है। बगैर नोटिस के कार्रवाई की गई है यह समझ से परे है क्योंकि भाजपाई जिला और जनपद पंचायत सहित नगरपरिषद की हार की बौखलाहट के चलते यह कार्रवाई करवा रहे हैं।
वर्जन
वर्जन
हमने अभी क्रेशर सील की कार्रवाई की है क्योंकि जिस जगह क्रेशर मशीन मंजूरी थी वहां पर क्रेशर संचालित नहीं पाया गया। आगे की कार्रवाई के लिए जांच कर रहे हैं।
आरपी कमलेश खनिज अधिकारी, श्योपुर
वर्जन
आरपी कमलेश खनिज अधिकारी, श्योपुर
वर्जन
कार्रवाई करने से पहले मुझे नोटिस तो दिया जाना चाहिए था। भाजपा सरकार के दबाव में प्रशासन काम कर रहा है । भाजपा हल्की राजनीति करने पर उतारू है। यह कार्रवाई ठीक नहीं ।
- अंशुमन रावत, क्रेशर संचालक विजयपुर
- अंशुमन रावत, क्रेशर संचालक विजयपुर