scriptStruggle story of Mali Basti children of Mewara in Sheopur | खतरनाक मगरमच्छों से भरी नदी पर पढ़ाई की ऐसी ललक कि कंधों पर बैठाकर पार कराते हैं पिता | Patrika News

खतरनाक मगरमच्छों से भरी नदी पर पढ़ाई की ऐसी ललक कि कंधों पर बैठाकर पार कराते हैं पिता

locationश्योपुरPublished: May 16, 2023 09:05:47 am

Submitted by:

deepak deewan

जान जोखिम में डालकर बच्चों को कंधों पर बैठाकर मगरमच्छ से भरी नदी करते हैं पार, नदी के उस पार है स्कूल, बीच में मगरमच्छ से भरी नदी, जान का खतरा है लेकिन रोज पढ़ने जाना है

magar.png
नदी के उस पार है स्कूल, बीच में मगरमच्छ से भरी नदी
श्योपुर। पढ़ाई के प्रति इन बच्चों और उनके परिजनों का जज्बा बेमिसाल है। उनके गांव में स्कूल नहीं है। पास के गांव में स्कूल है पर बीच में एक नदी पड़ती है जोकि खतरनाक मगरमच्छों से भरी है। इसके बाद भी बच्चों की पढ़ाई की ललक कम नहीं हुई, इन बच्चों के पिता जान जोखिम में डालकर अपने कंधों पर बैठाकर स्कूल जाने के लिए उन्हें रोज नदी पार कराते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.