scriptनदी में कूदने जा रहा था युवक…जानिए आखिर क्या हुआ | Suicide attempt | Patrika News

नदी में कूदने जा रहा था युवक…जानिए आखिर क्या हुआ

locationश्योपुरPublished: Sep 10, 2019 11:11:49 pm

जिद कर रहा था पैसे लेने के लिए नदी में कूदूंगा

boy

श्योपुर-सवाईमाधोपुर हाइवे स्थित पाली पुल से चंबल नदी में कूदने जा रहे एक युवक को पुलिस की डायल 100 टीम ने दौडकऱ बचाया।

श्योपुर. श्योपुर-सवाईमाधोपुर हाइवे स्थित पाली पुल से चंबल नदी में कूदने जा रहे एक युवक को पुलिस की डायल 100 टीम ने दौडकऱ बचाया। यह घटनाक्रम मंगलवार को सुबह 11 बजे करीब का है। पुलिस की डायल 100 टीम ने युवक को चंबल नदी में कूदने से बचाने के बाद परिजनों के साथ सवाईमाधोपुर के लिए भेज दिया।
दरअसल ग्राम पटपड़ा निवासी धर्मेन्द्र मीणा 25 वर्ष पुत्र पन्नालाल मीणा की दिमागी हालत ठीक नहीं है। राजस्थान के सवाईमाधोपुर में उसका इलाज चल रहा है। मंगलवार को इलाज के लिए धर्मेन्द्र को उसका पिता पन्नालाल और ***** बाइक से लेकर सवाईमाधेापुर जा रहे थे। पाली पुल से गुजरने के दौरान पन्नालाल ने खुल्ले पैसे चंबल नदी में डाल दिए। यह देख धर्मेन्द्र जिद करने लगा कि मै पैसे लेने के लिए नदी में कूदूंगा। हालांकि पिता और साले ने उसे रोका। लेकिन वह बाइक को नीचे गिराकर चंबल नदी में कूदने के लिए जाने लगा। इसी बीच राह चलते लोगों ने 100 पर फोन लगाकर इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मानपुर थाने की डायल 100 गाड़ी पर तैनात आरक्षक पवन रावत और पायलेट परमजीत तत्काल पुल पर पहुंच गए और जिन्होने धर्मेन्द्र को पुल से कूदने से बचाया और उसे समझाइस देकर पिता के साथ सवाईमाधोपुर के लिए भिजवाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो