scriptफिल्म दिखाकर स्वच्छता के लिए शिक्षकों को किया जागरूक | Teachers made aware for cleanliness by showing film | Patrika News

फिल्म दिखाकर स्वच्छता के लिए शिक्षकों को किया जागरूक

locationश्योपुरPublished: Feb 27, 2020 11:23:47 am

Submitted by:

Anoop Bhargava

– चाइल्डलाइन ने चलाया स्वच्छता अभियान

फिल्म दिखाकर स्वच्छता के लिए शिक्षकों को किया जागरूक

फिल्म दिखाकर स्वच्छता के लिए शिक्षकों को किया जागरूक

श्योपुर
चाइल्डलाइन टीम ने स्वच्छ विचार, स्वच्छ वाणी, स्वच्छ व्यवहार के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसका उदेश्य 50 गांवो से आए बेटी पढाओ केन्द्र के शिक्षकों के जरिए गांव के बच्चों व लोगो को स्वच्छता के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम के दौरान चाइल्डलाइन टीम द्वारा उपस्थित शिक्षकों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता से संबंधित कुछ फिल्में दिखाई गईं। इसके बाद कार्यक्रम के अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी कैलाश पाराशर ने शिक्षकों को प्रेरणादायी कहानी के माध्यम से स्वच्छता को लेकर जागरूक किया
नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक विनोद चतुर्वेदी ने महात्मा गांधी के स्वच्छता के सपने को साकार करने के लिए शिक्षकों से स्वच्छता अभियान से जुडऩे को कहा। चाइल्डलाइन समन्वयक विप्लव शर्मा ने चाइल्डलाइन के बारे में जानकारी दी। स्वच्छता अभियान में सहयोग करने के लिए अपने-अपने गांवों के स्कूल व केन्दों पर सफाई रखने एवं बच्चों व लोगों को इसके बारे में जागरूक करने के लिए कहा। कार्यक्रम के दौरान बेटी पढाओ केन्द्र के समन्वयक पुनीत शर्मा, गौरव आचार्य, मनोज सोनी, सत्येन्द्र सिंह, कुलदीप शर्मा, अशोक कुमार, सुपरवाइजर रामनरेश, रामभरत मीणा, राजेश मीणा, सुमनलता श्रीवास्तव, प्रेमचन्द्र बैरवा व शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो