ज्योतिषियों के अनुसार नौतपा के दौरान तकरीबन सात से आठ दिन भीषण गर्मी का दौर रहेगा, जबकि एक या दो दिन हवा, गरज चमक की स्थिति बन सकती है। ज्योतिषियों ने बताया कि सूर्य का रोहणी नक्षत्र में प्रवेश 25 मई को होगा। सूर्य एक नक्षत्र में 15 दिनों तक रहते हैं। यानि सूर्य 8 जून तक रोहणी नक्षत्र में रहेंगे और नौतपा 2 जून तक रहेगा। इस दौरान इस बार तेज गर्मी के योग बन रहे हैं। आखिरी में गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। आखिरी चरण में बादल, बिजली की चमक, तेज हवाओं की स्थिति बन सकती है।
दो दिन से 45 पर पारा, शाम को छाए बादल
शहर में बीते दो दिनों से अधिकतम तापमान 45 डिग्री पर टिका हुआ है, जिसके कारण तेज धूप से सड़कों पर सन्नाटा नजर आ रहा है। हालांकि बुधवार की शाम को हल्के बादल छाए, लेकिन गर्मी का असर कम नहीं हुआ, बल्कि रात के तापमान में भी बढ़ोत्तरी हो गई। बुधवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।