scriptमंदिर से आभूषण गायब, एसपी से की शिकायत | Temple jewelery missing | Patrika News

मंदिर से आभूषण गायब, एसपी से की शिकायत

locationश्योपुरPublished: Nov 14, 2016 11:44:00 pm

Submitted by:

monu sahu

वीरपुर तहसील क्षेत्र में स्थित प्राचीन पार्वती माता मंदिर पर चढ़ावे में आने वाले आभूषण गायब हो गए है

sheopur

sheopur

श्योपुर. वीरपुर तहसील क्षेत्र में स्थित प्राचीन पार्वती माता मंदिर पर चढ़ावे में आने वाले आभूषण गायब हो गए है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बाबा पर इन आभूषणों को गायब करने का आरोप लगाया और इस मामले में कार्रवाई के लिए एक आवेदन पुलिस अधीक्षक को दिया है। 

दुवावली, चैनपुरा का टपरा, ओछापुरा का टपरा, दोलपुरा, किशनपुरा आदि गांव के ग्रामीणों ने एसपी श्योपुर को दिए आवेदन में बताया है कि प्राचीन पार्वती माता मंदिर पर हर साल मेला लगता है। जिस दिन मेला लगता है, उस दिन माता पर सारे आभूषण चढ़ते है। 

मेल के बाद इन आभूषणों को बाबा के नाते रामप्रसाद रावत अपने पास रखते है। फिर अगले साल मेले पर चढ़ाते है। मेले के दौरान जो भी आभूषण मंदिर पर चढ़ावे में आते है,वे भी बाबा के पास ही रहते है। मगर इस बार मेले में बाबा के द्वारा बहुत कम आभूषण मंदिर चढ़ाए गए। शेष आभूषणों का कोई अतापता नहीं है। ग्रामीणों ने बाबा पर मंदिर के आभूषणो ंको हड़पने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। 

“इस तरह की शिकायत आई है। जिसकी जांच करवाते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।”
एसके पाण्डे एसपी, श्योपुर 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो