खुले में रखी फसल भींगी, तीन लाख का नुकसान
- अनाज मंडी ढोढर में टीनशेड न होने से खुले में रखी थी फसल

श्योपुर/ढोढर
अनाज मंडी में फसल को रखने के लिए टीनशेड की व्यवस्था न होने से व्यापारी व किसान नुकसान झेलने को मजबूर हैं। मंडी प्रबंधन मांग के बाद भी सुविधाओं को लेकर चुप्पी साधे बैठा है। बीती रात बरसात के चलते ढोढर अनाज मंडी में खुले में रखी फसल भींग गई। जिससे तीन लाख का नुकसान हुआ है। यह फसल व्यापारियों ने किसानों से खरीदकर मंडी में रख रखी थी।
मंडी प्रबंधन ने सुविधा के नाम पर सिर्फ चबुतरे बना दिए, लेकिन टीनशेड की व्यवस्था नहीं की। जिससे बरसात के दौरान व्यापारियों व किसानों को खुले में ही फसल रखनी पड़ती थी। इधर व्यापारियों से मंडी में ही अनाज खरीदने का दवाब मंडी प्रबंधन बनाता है। लेकिन चबुतरों पर टीनशेड न होने से व्यापारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। बीती रात बारिश से व्यापारियों की खरीदी गई सरसों भींग गई। जिससे करीब तीन लाख रुपए का नुकसान व्यापारियों का हो गया है।
इनका कहना है
मेरी करीब पांच सौ बोरी सरसों की मंडी में रखी हुई थी, लेकिन चबुतरे पर टीनशेड न होने से बारिश के कारण भींग गई। जिससे करीब 70 हजार का नुकसान हो गया।
दिनेश, ट्रेडर्स गल्ला व्यापारी
अब पाइए अपने शहर ( Sheopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज