श्योपुर

ट्रैक्टर से कुचलकर मासूम की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

-वीरपुर थाना क्षेत्र के गांव चकसीताराम की घटना- मां-बाप का इकलौता बेटा था कपिल-ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भागा चालक, पुलिस ने जब्त की ट्रैक्टर-ट्रॉली

श्योपुरMar 18, 2019 / 08:43 pm

Anoop Bhargava

ट्रैक्टर से कुचलकर मासूम की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

श्योपुर
वीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चकसीताराम में सड़क किनारे खेल रहे पांच वर्षीय बालक को ईटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल लिया। जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़ भाग गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। जिससे गोरस-मुरैना हाइवे पर यातायात करीब आधे घंटे तक बाधित रहा। इससे जाम की स्थिति बन गई और वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने के लिए ग्रामीणों को समझाइश दी। कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरु कर दी है।
चकसीताराम निवासी चंद्रभान राठौर का पांच वर्षीय बेटा कपिल राठौर सोमवार की दोपहर घर के पास सड़क किनारे खेल रहा था, तभी वहां से गुजर रही ईटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए कपिल को कुचल दिया। जिससे कपिल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित हुए मृतक के परिजनों सहित गांव के लोगों ने बालक के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जिससे वाहनों की आवाजाही रुक गई।
आश्वासन पर माने ग्रामीण, खोला जाम
हादसे के बाद जाम लगाने की खबर मिलने पर वीरपुर थाने के एएसआइ राजकिशोर शर्मा और शशि तोमर, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के सामने दोषी ट्रैक्टर चालक को पकडऩे की मांग रखी। ग्रामीणों को पुलिस ने भरोसा दिलाया कि ट्रैक्टर चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही पीडि़त परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। पुलिस के आश्वासन पर ग्रामीण माने गए और जाम खोल दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए विजयपुर अस्पताल पहुंचा दिया।
ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
पुलिस ने पीएम के बाद बालक का शव परिजनों को सौंप दिया। मामला दर्ज करने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है। साथ ही फरार ट्रैक्टर चालक को पकडऩे के लिए पुलिस पार्टी रवाना कर दी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.