scriptजिले में रात में 21.9 मिमी बारिश, दिन में निकली धूप | The district received 21.9 mm of rain at night, sunshine in the day | Patrika News

जिले में रात में 21.9 मिमी बारिश, दिन में निकली धूप

locationश्योपुरPublished: Aug 14, 2019 06:30:02 pm

कराहल को छोडक़र पांच तहसील क्षेत्रों में बीती रात हुई झमाझम, जिले की बारिश का आंकड़ा 526.9 मिमी पर पहुंचा

Sheopur News, Sheopur Hindi News, Mp News, Sheopur, Monsoon, rain, weather

चंबल नहर किनारे आधे क्षेत्र में खिली धूप तो आधे में छांव।

श्योपुर. सावन के अंत में मानसून की सुस्त चाल के बीच बीती रात को शहर सहित जिले के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। जिले की पांच में से कराहल को छोडक़र बाकी चार तहसील क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने से मौसम तरबतर हो गया। हालांकि बुधवार को मौसम खुला और बादलों की आवाजाही के बीच धूप भी खिली, लेकिन तीन दिन से बारिश नहीं होने के बीच बीती रात हुई बारिश से गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली है। बुधवार को दिनभर में कई बार धूप निकली तो कई बार घने बादल भी छाए।
जिलेभर में बीती रात 21.9 मिमी औसत बारिश हुई है। भू-अभिलेख विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में 14 अगस्त तक की स्थिति में कुल औसत 526.9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। जो जिले की कुल औसत सामान्य बारिश 822 मिमी से अब 295.1 मिमी शेष है और अभी पूरा भादौ माह शेष बचा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी जिले में औसत बारिश का आंकड़ा पार हो जाएगा।
…इधर 15 दिन में 22 फीट भरा गांधीसागर
श्योपुर सहित मुरैना और भिंड जिले की चंबल नहर में रबी सीजन में पानी देने वाला चंबल सिंचाई परियोजना का गांधीसागर बांध भी अब लगातार भर रहा है। यही वजह है कि बीते 15 दिन में बांध में 22 फीट पानी भर गया है। हालांकि बांध अभी भराव क्षमता 1312 फीट से दूर है, लेकिन मालवा की बारिश से बीते एक पखवाड़े में बांध में जिस तरह से पानी की आवक हुई है, उससे किसानों को आस बंध गई है कि अब रबी में चंबल नहरों में पर्याप्त पानी मिल सकेगा। बांध में गत 30 जुलाई को 1266 फीट पानी था, जो अब बढक़र 1288 फीट हो गया है।
जिले में बारिश की स्थिति (मिलीमीटर में)
तहसील बीते 24 घंटे में कुल बारिश
श्योपुर 14.0 650.1
बड़ौदा 18.0 564.8
कराहल 00.0 661.8
विजयपुर 37.2 359.8
वीरपुर 40.0 398.1
कुल औसत 21.9 526.9
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो