जेल और आइटीआई कॉलेज बन गए
जेल और आइटीआइ कॉलेज के लिए भी 12-12 बीघा जमीन आवंटित की गई थी। उसी समय नवीन थाने के लिए भी 12 बीघा जमीन आवंटित हुई थी। जेल और आइटीआइ कॉलेज तो आवंटित जमीन पर बन गए। लेकिन नवीन थाना नहीं बनने से आवंटित जमीन गायब हो रही है। उस पर कब्जा कर खेती की जा रही है।
जेल और आइटीआइ कॉलेज के लिए भी 12-12 बीघा जमीन आवंटित की गई थी। उसी समय नवीन थाने के लिए भी 12 बीघा जमीन आवंटित हुई थी। जेल और आइटीआइ कॉलेज तो आवंटित जमीन पर बन गए। लेकिन नवीन थाना नहीं बनने से आवंटित जमीन गायब हो रही है। उस पर कब्जा कर खेती की जा रही है।
जगह की कमी के चलते हुआ आवंटन
विजयपुर थाना वर्तमान में नगर के भीतर है। यहां जगह की कमी महसूस की जा रही थी इस कारण 12 बीघा जमीन आवंटित की गई। लेकिन सीमांकन के अभाव में जमीन पर कब्जा हो रहा है। वर्तमान में जहां थाना हैं वहां जगह न होने के कारण पुलिस स्टाफ के रहने तक के लिए आवास व वाहन रखने की सुविधा तक नहीं है।
विजयपुर थाना वर्तमान में नगर के भीतर है। यहां जगह की कमी महसूस की जा रही थी इस कारण 12 बीघा जमीन आवंटित की गई। लेकिन सीमांकन के अभाव में जमीन पर कब्जा हो रहा है। वर्तमान में जहां थाना हैं वहां जगह न होने के कारण पुलिस स्टाफ के रहने तक के लिए आवास व वाहन रखने की सुविधा तक नहीं है।
वर्जन
हमने दो दिन पहले ही नवीन थाने के लिए आवंटित जगह को लेकर तहसील कार्यालय को पत्र लिखा है। जिसमें जमीन का सीमांकन कराने व अक्स देने को कहा गया है।
सोनपाल सिंह तोमर
निरीक्षक थाना विजयपुर
हमने दो दिन पहले ही नवीन थाने के लिए आवंटित जगह को लेकर तहसील कार्यालय को पत्र लिखा है। जिसमें जमीन का सीमांकन कराने व अक्स देने को कहा गया है।
सोनपाल सिंह तोमर
निरीक्षक थाना विजयपुर