scriptफिर अधूरा लक्ष्य,नसबंदी से कतराते पुरुष | Then incomplete goal, men wandering from sterilization | Patrika News

फिर अधूरा लक्ष्य,नसबंदी से कतराते पुरुष

locationश्योपुरPublished: Apr 15, 2019 08:26:35 pm

Submitted by:

Laxmi Narayan

नसबंदी ऑपरेशन की लक्ष्य पूर्ति में फिसड्डी साबित हो रहा श्योपुर-पांच साल में 5 और दो साल में 11 पुरुषों ने कराई नसबंदी

SHEOPUR

SHEOPUR


श्योपुर,
बढ़ती आबादी को रोकने भलेही सरकार राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम चला रही हो,मगर श्योपुर जिले में इस कार्यक्रम के तहत मिलने वाले नसबंदी ऑपरेशनों की लक्ष्य पूर्ति नहीं हो पा रही है। स्थिति यह है कि सात साल में जिले में एक बार भी नसबंदी ऑपरेशन की लक्ष्यपूर्ति नहीं हो पाई है। अगर बात पुरूष नसबंदी की करें तो यहां हालात और खराब हो जाते हैं। क्योकि पुरुष अब भी नसबंदी से कतरा रहे है। पांच साल में 5 और दो साल में 11 पुरुषों के द्वारा नसबंदी कराई गई। जबकि पुरुष नसबंदी का लक्ष्य हर साल 500 रहता है।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक वर्ष २012 से पहले तक तो श्योपुर जिले को 7 हजार से अधिक नसबंदी ऑपरेशन कराने का लक्ष्य दिया जाता था। मगर लक्ष्यपूर्ति न होने के कारण शासन के द्वारा नसबंदी ऑपरेशन के लक्ष्य को 12 के बाद घटा दिया गया। फिर भी स्वास्थ्य विभाग लक्ष्य के मुताबिक नसबंदी ऑपरेशन नहीं करा पा रहा है। वर्ष 2016-17 में स्वास्थ्य विभाग को 5 हजार नसबंदी ऑपरेशन कराने का लक्ष्य दिया गया है। मगर स्वास्थ्य विभाग से 3852 ही नसबंदी ऑपरेशन किया जा सके। वर्ष 2017-18 के लिए जिले का 4500 नसबंदी ऑपरेशन ही लक्ष्य मिला है। जिसके मुकाबले 3300 के आसपास ही नसबंदी ऑपरेशन हो सके है। जबकि वर्ष 2018-19 में मिले 5000 के लक्ष्य के मुकाबले 3900 नसबंदी ही हो पाईहै।
पिछले साल तो एक ही हो पाई थी पुरुष नसबंदी
जिले में पुरुष नसबंदी ऑपरेशनों की स्थिति और भी ज्यादा खराब है। वर्ष 2018-19 में जहां 7 पुरुष नसबंदी हो सकी है। वहीं इसके पहले वर्ष2017-18 में तो महज एक ही पुरुष नसबंद हो पाइ्र्रथी।
प्रोत्साहन राशि के बाद भी अधूरा लक्ष्य
नसबंदी को बढ़ावा देने के लिए शासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। क्षेत्र में परिवार कल्याण कार्यक्रम की सफलता के लिए काफी प्रयास किए जा रहे है। जिनमें पुरूषों को सरकार जहां नसबंदी कराने पर 3000 रूपए देती है। वहीं महिलाओं को यह प्रोत्साहन राशि 2000 रूपए दी जाती है। फिर भी महिलाओं से ज्यादा राशि पुरूर्षों को मिलने के बाद भी जागरूक नहीं दिखाई दे रहे है। जिससे स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य हर वर्ष अधूरा रह जाता है।
वर्जन
यह बात सही हैकि नसबंदी के लक्ष्य की पूर्ति नहीं पाई है। लेकिन नसबंदी ऑपरेशनों की संख्या बढ़ रही है। हम इस बार और प्रयास करेगे कि इस बार लक्ष्य की पूर्तिहो जाए।
डॉ ओपी वर्मा
नोडल अधिकारी,परिवार कल्याण कार्यक्रम श्योपुर
जिले में परिवार नियोजन की स्थिति
वर्ष कुल लक्ष्य कुल पूर्ति पुरुष नसबंदी
2012-13 6236 2886 01
2013-14 5000 2500 01
2014-15 5800 3773 01
2015-16 4500 2359 01
2016-17 5000 3848 04
2017-18 4500 3300 01
2018-19 5000 3900 07
———————————————
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो