scriptये है मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट पर मतदान का प्रतिशत | This is the percentage of voting on the Morena-Sheopur seat | Patrika News

ये है मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट पर मतदान का प्रतिशत

locationश्योपुरPublished: Mar 28, 2019 08:34:08 pm

Submitted by:

jay singh gurjar

विधानसभा चुनावों के मुकाबले लोकसभा में कम रहता है मतदान, मुरैना-श्योपुर सीट पर 53 फीसदी है अधिकतम मतदान

sheopur

ये है मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट पर मतदान का प्रतिशत

विधानसभा चुनावों के मुकाबले लोकसभा में कम रहता है मतदान, मुरैना-श्योपुर सीट पर 53 फीसदी है अधिकतम मतदान
श्योपुर,
लोकसभा चुनाव के लिए बिछी बिसात के बीच प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। हालांकि मुरैना-श्योपुर सीट पर मतदान आगामी 12 मई को होगा और प्रशासनिकस्तर पर अभी से कवायद चल रही है। लेकिन प्रशासन के लिए मतदान का प्रतिशत बढ़ाना किसी चुनौती से कम नहीं है। क्योंकि विधानसभा चुनावों की अपेक्षा लोकसभा चुनावों में मतदातन का प्रतिशत कम रहता है।
मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट की ही बात करें तो यहां मतदान का प्रतिशत उतार-चढ़ाव भरा रहा है। स्थिति यह है कि इस सीट पर सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत 53 फीसदी है। जबकि विधानसभा चुनावों में इस बार मतदान 70 फीसदी से भी अधिक हुआ है। हालांकि प्रशासन द्वारा स्वीप प्लान के तहत लगातार मतदाता जागरुकता की गतिविधियां की जा रही है। लेकिन मतदान प्रतिशत का इतना बड़ा अंतर कम करना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

मुरैना-श्योपुर सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत
वर्ष मतदान प्रतिशत
1967 53.05
1971 40.47
1977 47.92
1980 41.15
1984 45.37
1989 42.61
1991 32.64
1996 33.72
1998 52.14
1999 39.74
2004 33.97
2009 53.11
2014 50.18

ट्रेंडिंग वीडियो