scriptइस बार 58 फीसदी रकबे में होगी गेहूं की फसल | This time wheat crop will be in 58 percent area | Patrika News

इस बार 58 फीसदी रकबे में होगी गेहूं की फसल

locationश्योपुरPublished: Oct 18, 2019 11:41:43 am

Submitted by:

jay singh gurjar

श्योपुर में कृषि विभाग ने तय किया रबी फसलों का रकबा, एक लाख 54 हजार हेक्टेयर में होगी बोवनी, गत वर्ष से 9 हजार हेक्टेयर बढ़ाया कुल रकबा, 90 हजार हेक्टेयर में बोया जाएगा गेहूं

इस बार 58 फीसदी रकबे में होगी गेहूं की फसल

इस बार 58 फीसदी रकबे में होगी गेहूं की फसल

श्योपुर,
अतिवृष्टि और बाढ़ आदि से प्रभावित हुई खरीफ फसलों के बाद अब किसानों को रबी सीजन से अच्छी खेती की उम्मीद है। यही वजह है कि खरीफ फसलों की कटाई के बीच किसान रबी फसलों की तैयारियों में भी जुट गए हैं। इस बार जिले में डेढ़ लाख हेक्टेयर से भी अधिक रकबे में रबी फसलों की बोवनी होगी। इसके लिए कृषि विभाग ने भी लक्ष्य तय कर लिया है। विशेष बात यह है कि कुल रकबेे के 58 फीसदी भाग में तो गेहूं की ही बोवनी की जाएगी।
कृषि विभाग ने रबी सीजन 2019-20 के लिए फसलों की बोवनी का जो लक्ष्य तय किया है, उसके मुताबिक इस बार जिले में 1 लाख 54 हजार हेक्टेयर में रबी फसलों की बोवनी हेागी। ये रकबा गत वर्ष हुई रबी की कुल बोवनी 1 लाख 45 हजार 360 से लगभग 9 हजार हेक्टेयर ज्यादा है। यानि गत वर्ष की रबी बोवनी से इस बार का लक्ष्य बढ़ाया गया है। यही नहीं इस बार चंबल नहर में पर्याप्त पानी मिलने की संभावना और अच्छी बारिश के मद्देनजर गेहूं का रकबा भी 90 हजार हेक्टेयर में लक्षित किया गया है, जबकि गत वर्ष 85 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बोवनी हुई थी। इसके साथ ही इस बार सरसों 40 हजार और चना 22 हजार हेक्टेयर में बोवनी का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य तय करने के साथ ही अब कृषि विभाग व अन्य संबंधित विभागों ने तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं किसानों ने भी रबी सीजन के लिए न केवल खेत तैयार करना प्रारंभ कर दिया है बल्कि सरसों की बोवनी भी शुरू हो गई है।
दो साल पूर्व एक लाख हेक्टेयर में भी नहीं हुई बोवनी
जिले में इस बार रबी फसलों का रकबे का लक्ष्य डेढ़ लाख हेक्टेयर को भी पार कर गया है। यदि शत-प्रतिशत बोवनी हेागी तो ये बीते तीन वर्षों में सबसे ज्यादा होगी। क्योंकि गत वर्ष 2018-19 में जहां 1 लाख 45 हजार 360 हेक्टेयर में फसलें बोई गई थी। जबकि दो साल पूर्व 2017-18 के वर्ष में तो जिले में रबी फसलों का रकबा महज 85 हजार हेक्टेयर में ही सिमट गया था। विशेष बात यह है कि तत्समय गेहूं भी महज 45 हजार हेक्टेयर में ही बोया गया। अल्पवर्षा और चंबल नहर से भी सिंचाई का पानी नहीं मिलने से तत्समय ऐसी स्थिति बनी थी।
खाद का पर्याप्त स्टॉक, लेकिन अग्रिम भंडारण धीमा
हर साल रबी सीजन में खाद की किल्लत होती है और किसानों की लंबी-लंबी लाइनें लगती हैं। हालांकि इस बार अफसर खाद का पर्याप्त स्टॉक होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन अभी सहकारी संस्थाएं और किसान अग्रिम भंडारण के लिए उठाव नहीं कर रहे हैं। बताया गया है कि जिले में रबी के कुल लक्षित रकबे के एवज में 37 हजार 200 मीट्रिक टन (इसमें 26 हजार यूरिया, 9 हजार डीएपी व 2200 मीट्रिक टन अन्य) खाद की आवश्यकता होगी, जिसमें अभी जिले में 7 हजार 630 मीट्रिक टन (इसमें 5109 यूरिया और 2315 मीट्रिक टन डीएपी) की उपलब्धता है। अफसरों का कहना है कि किसान और सहकारी संस्थाएं अग्रिम भंडारण करें तो गोदाम खाली होंगे, लिहाजा और स्टॉक आ जाएगा।

रबी सीजन के लिए फसलों का लक्ष्य(हेक्टेयर में)
फसल लक्षित रकबा
गेहूं 90000
सरसों 40000
चना 22000
मटर 500
मसूर 200
अलसी 200
गन्ना 100
अन्य 1000
कुल 154000

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो