scriptछिमछिमा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, तीन लाख श्रद्धालुओं ने लगाई हाजिरी | Three lakh devotees attended the festival of reverence in Chhimchhima | Patrika News

छिमछिमा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, तीन लाख श्रद्धालुओं ने लगाई हाजिरी

locationश्योपुरPublished: Aug 31, 2019 09:00:07 pm

Submitted by:

jay singh gurjar

छिमछिमा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, तीन लाख श्रद्धालुओं ने लगाई हाजिरीविजयपुर के क्षेत्र प्रसिद्ध छिमछिमा हनुमान मंदिर पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु, कुण्डों में किए स्नान

छिमछिमा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, तीन लाख श्रद्धालुओं ने लगाई हाजिरी

छिमछिमा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, तीन लाख श्रद्धालुओं ने लगाई हाजिरी

विजयपुर,
विजयपुर के श्री छिमछिमा हनुमान मंदिर पर शनिवार को आयोजित परंपरागत धार्मिक मेले में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। स्थिति यह रही कि मेले में लगभग तीन लाख की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर छिमछिमा हनुमान के दर्शन किए और ढोक लगाई। इस मौके पर प्रशासनिक व्यवस्थाओं के अलावा व्यवस्थाओं में स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी अपनी सेवाएं देने में कमी नहीं रखी है।

भादौ शुक्ल पक्ष में अमावस्या के बाद आने वाले प्रथम मंगलवार या शनिवार को छिमछिमा में मेला आयोयजित किया जाता है। इसी क्रम में इस बार शनिवार को आयोजित मेले में शुक्रवार की शाम से ही लोगों ने पहुंचना शुरू कर दिया था। यही वजह रही कि शनिवार को न केवल छिमछिमा परिसर बल्कि दिन भर धोबनी-टेंटरा मार्ग पर श्रद्धालुओं की रैलमपेल रही। यही नहीं विजयपुर नगर सहित दूरदराज क्षेत्रों से लाखों की संख्या में लोग नंगे पैर पहुंचे। नौ बजे से मेले में पोहरी, बैराड़, धोवनी, गसवानी,शिवपुरी क्षेत्र के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके अलावा मेले में शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, दतिया, श्योपुर आदि से भी श्रद्धालु पहुंचे। मेले के दौरान दर्जनों श्रद्धालुओं के जत्थे बजरंग बली के जयकारे लगाते हुए झंडा लेकर पहुंचे, जिसके बाद परंपरानुसार मंदिर पर झंडा चढ़ाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो