scriptTighra and Madikheda Dam's gates opened, Sheopur Kota route closed | तिघरा और मड़ीखेड़ा डैम के खोले गेट, श्योपुर कोटा रूट बंद, 20 से फिर भारी बारिश का दौर | Patrika News

तिघरा और मड़ीखेड़ा डैम के खोले गेट, श्योपुर कोटा रूट बंद, 20 से फिर भारी बारिश का दौर

locationश्योपुरPublished: Oct 09, 2022 01:31:19 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

भारी बारिश से डैमों में पानी की जमकर आवक हो रही है, यही कारण है कि अचानक तिघरा और मड़ीखेड़ा डैम के गेट खोलने पड़ गए, लेकिन इस कारण पार्वती नदी का जल स्तर बढऩे के कारण श्योपुर कोटा रूट बंद हो गया है.

तिघरा और मड़ीखेड़ा डैम के खोले गेट, श्योपुर कोटा रूट बंद, 20 से फिर भारी बारिश का दौर
तिघरा और मड़ीखेड़ा डैम के खोले गेट, श्योपुर कोटा रूट बंद, 20 से फिर भारी बारिश का दौर

श्योपुर. मध्यप्रदेश में भारी बारिश से डैमों में पानी की जमकर आवक हो रही है, यही कारण है कि अचानक तिघरा और मड़ीखेड़ा डैम के गेट खोलने पड़ गए, लेकिन इस कारण पार्वती नदी का जल स्तर बढऩे के कारण श्योपुर कोटा रूट बंद हो गया है, इस कारण वाहन चालकों व आवाजाही करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.