script

स्टेट हाइवे से खतरनाक नेशनल हाइवे का सफर

locationश्योपुरPublished: Dec 02, 2022 11:18:36 am

Submitted by:

Anoop Bhargava

– जिले के स्टेट हाइवे पर तीन साल में 31 हादसों में 12 की गई जान- नेशनल हाइवे पर तीन साल में 131 हादसे

स्टेट हाइवे से खतरनाक नेशनल हाइवे का सफर

स्टेट हाइवे से खतरनाक नेशनल हाइवे का सफर

श्योपुर
नेशनल हाईवे एक्सटेंशन 552 का सफर स्टेट हाइवे से ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है। जिले में 143 किलोमीटर के नेशनल हाइवे पर तीन साल में 131 हादसे हुए। जिनमें 71 की जान चली गई। जबकि स्टेट हाइवे पर तीन साल में हुए हादसों में मरने वालों की संख्या इसके मुकाबले छह गुना कम है। नेशनल हाईवे पर हादसों की संख्या इसलिए भी बढ़ी है क्योंकि जिले से गुजरने वाला नेशनल हाइवे टू-लेन हैं और वाहनों की रफ्तार अधिक होती है।
जिले से एक नेशनल हाइवे एक्सटेंशन 552 गुजरता हैं। वहीं तीन स्टेट हाईवे हैं। आंकड़ों की बात करें तो नेशनल हाइवे पर स्टेट हाइवे के मुकाबले चार गुना अधिक हादसे होते हैं जिसमें मरने वालों की संख्या छह गुना तक होती है। जिले से गुजरने वाले स्टेट हाइवे पर तीन साल में 31 हादसे हुए जिसमें 12 की जान गई और 20 घायल हुए। नेशनल हाइवे पर यातायात पुलिस द्वारा ब्लैकस्पाट भी बनाए गए हैं जिससे हादसों में कमी आए, लेकिन अभी ऐसा हो नहीं पाया है।
जिले के अन्य मार्ग भी खतरनाक
नेशनल हाइवे पर भले ही स्टेट हाइवे से ज्यादा हादसे हुए, लेकिन जिले अन्य छोटे मार्ग भी वाहन चालकों के लिए खतरनाक साबित हुए। इन मार्गों पर नेशनल हाइवे से ज्यादा हादसे हुए और जान भी ज्यादा लोगों ने गंवाई। तीन साल में इन मार्गों पर 333 हादसे हुए और 87 लोगों की जान गई।
हादसे रोकने पुलिस ने चलाया अभियान
नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे के साथ अन्य छोटे मार्गों पर सड़क हादसे रोकने पुलिस ने हेलमेट अभियान चलाया। लेकिन लोगों ने हेलमेट पहनने को लेकर जागरूकता नहीं दिखाई। लिहाजा यातायात नियमों का पालन नहीं करना लोगों पर भारी पड़ा।
फैक्ट फाइल
नेशनल हाइवे
वर्ष हादसे मौत
2019 59 24
2020 37 28
2021 35 19
स्टेट हाइवे
2019 12 04
2020 07 04
2021 12 04
इनका कहना है
हादसे रोकने के लिए हेलमेट पहनने को लेकर लोगों को जागरूक करने अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान चालानी कार्रवाई के साथ यातायात पुलिस व अन्य थाने ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं। उम्मीद है कि हादसों में कमी आएगी।
आलोक कुमार सिंह
पुलिस अधीक्षक, श्योपुर

ट्रेंडिंग वीडियो