scriptआधा दर्जन गांव के दो हजार परिवार पांच किमी दूर बाबड़ी से लाकर पी रहे पानी | Two thousand families of half a dozen villages are drinking water from | Patrika News

आधा दर्जन गांव के दो हजार परिवार पांच किमी दूर बाबड़ी से लाकर पी रहे पानी

locationश्योपुरPublished: Jun 04, 2020 10:38:40 pm

Submitted by:

Anoop Bhargava

– चार दिन से थ्री फेस बिजली सप्लाई ठप, सरकारी बोरिंग बंद, कराहल क्षेत्र का मामला

आधा दर्जन गांव के दो हजार परिवार पांच किमी दूर बाबड़ी से लाकर पी रहे पानी

आधा दर्जन गांव के दो हजार परिवार पांच किमी दूर बाबड़ी से लाकर पी रहे पानी

श्योपुर/कराहल
विकासखंड कराहल में राजस्थान सीमा से सटे आधा दर्जन गांव में पानी का संकट गहराया हुआ है। कारण बिजली लाइन फाल्ट होने से सरकारी बोरिंग बंद है। बीते चार दिन से ग्रामीण नदी के पास बनी बाबड़ी से पानी लाकर पी रहे है। ग्रामीण पांच किमी दूर खेरी गांव से पानी लाकर पीने को मजबूर हंै। कूड़, लुहारी, कुरकुटा, बीलड़बरा गांव के लोग भी इसी तरह पानी लाकर पी रहे हैं। बिजली सप्लाई बाधित होने से दो हजार परिवार परेशान हैं।
बिजली लाइन फाल्ट होने से थ्री फेस नहीं मिल पाने के कारण सरकारी बोरिंग बंद पड़ी हैं। बिजली के तार लकड़ी के पोलों पर झूल रहे हैं। इस कारण लाइन फॉल्ट हो गई। ग्रामीणों ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को शिकायत कर दी है, बावजूद इसके फॉल्ट को दुरस्त नहीं किया जा सका। बिजली दुरस्त न होने से ग्रामीण दूषित पानी पीने के साथ तीन किमी से पांच किमी दूर से पानी लाने को मजबूर हैं। दांती गांव के तीन सैंकड़ा परिवार खेरी गांव में बनी बाबड़ी का दूषित पानी पी हंै। लुहारी , कुरकुटा के चार सैंकड़ा परिवार नदी में बनी बाबड़ी में काई लगा दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। आंधी के चलते बिजली के झूलते तारों में फॉल्ट आ गया था तभी से थ्री फेस नहीं आ रहा है।
इनका कहना है
सुबह तार टूटने की सूचना मिली थी। तार दुरस्त करा दिए हैं। अगर इसके बाद भी बिजली फ़ॉल्ट हो गई है तो टीम भेज कर उसे ठीक कराया जाएगा।
आशीष जादौन
जेई, विद्युत वितरण कंपनी, कराहल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो