script21 सेंटर पर 1 हजार 535 को लगी वैक्सीन, 18 प्लस टीका लगवाने में अव्वल | Vaccine for 1 thousand 535 at 21 centers, tops in getting 18 plus vacc | Patrika News

21 सेंटर पर 1 हजार 535 को लगी वैक्सीन, 18 प्लस टीका लगवाने में अव्वल

locationश्योपुरPublished: Jun 12, 2021 10:00:01 pm

Submitted by:

Anoop Bhargava

– टीकाकरण को लेकर फैले भ्रम को दूर करने पर भी स्वास्थ्य विभाग का फोकस- ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर लगाए जा रहे टीके

21 सेंटर पर 1 हजार 535 को लगी वैक्सीन, 18 प्लस टीका लगवाने में अव्वल

21 सेंटर पर 1 हजार 535 को लगी वैक्सीन, 18 प्लस टीका लगवाने में अव्वल

श्योपुर
कोरोना वैक्सीन को लेकर फैले भ्रम को दूर करने के साथ ज्यादा-ज्यादा से टीकाकरण पर स्वास्थ्य विभाग जोर दे रहा है। यही वजह है कि लोग टीका लगवाने पहुंच रहे हैं। शनिवार को 21 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन हुआ। जहां 1 हजार 535 लोगों ने टीके लगवाए। टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है। शनिवार को विभिन्न केन्द्रों पर 18 प्लस टीका लगवाने में अव्वल रहे।
ग्रामीण क्षेत्रों पर स्वास्थ्य व प्रशासन का फोकस ज्यादा हैं, क्योंकि ग्रामीण वैक्सीन को लेकर भ्रम में हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत, महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता ग्रामीण को टीकाकरण कराने के लिए जागरूक कर रहे हैं। टीकाकरण अधिकारी प्रेमराज मीणा का कहना है कि लोग भ्रम से दूर होकर टीकाकरण कराने केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं। हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण कराएं। शनिवार को 21 सेंटरों पर वैक्सीनेशन का काम हुआ जहां अच्छी संख्या में लोग टीका लगवाने पहुंचे।
भ्रम की हालत यह
वैक्सीन नहीं लगवाने को लेकर लोग अजीब-अजीब बहाने बना रहे हैं। कोई कहता है कि वैक्सीन लगवाने से मौत हो जाती है तो कोई नजर कमजोर होने की बात करता है। कोई यह कह कर पिंड छुड़ा लेता है कि उसके शरीर में कोरोना का कोई लक्षण ही नहीं है तो वैक्सीन क्यों लगवाए। कुछ ग्रामीण महिलाएं तो यह भी कहती हैं कि वैक्सीन लगवाने के बाद बच्चे पैदा नहीं होंगे। ग्रामीणों का इन भ्रांतियों में इतना विश्वास है कि वे वैक्सीनेशन के लिए आए कर्मचारियों को मारने तक की धमकियां देते हैं।
फैक्ट फाइल
कुल सेंटर: 21
कुल वैक्सीनेशन: 1535
फ्रंट लाइन वर्कर: 1
वर्ष प्रथम डोज सैकेंड डोज
18-45 1102 134
45 प्लस 233 55
60 प्लस 6 04
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो