scriptहोम क्वॉरंटीन नियमों को तोड़ा तो लगेगा दो हजार जुर्माना | Violation of home quarantine rules will result in two thousand fines | Patrika News

होम क्वॉरंटीन नियमों को तोड़ा तो लगेगा दो हजार जुर्माना

locationश्योपुरPublished: Jun 02, 2020 08:22:07 pm

जुर्माने के बाद भी नहीं माने लोग तो भेजे जाएंगे कोविड केयर सेंटर290 लोग अभी भी हैं जिले में होम क्वॉरंटीन

होम क्वॉरंटीन नियमों को तोड़ा तो लगेगा दो हजार जुर्माना

होम क्वॉरंटीन नियमों को तोड़ा तो लगेगा दो हजार जुर्माना

श्योपुर. कोरेाना वायरस संक्रमण के चलते जिले में बाहर से आने वाले लोगों को होम क्वॉरंटीन किया जा रहा है। वहीं होम क्वॉरंटीन नियमों को लेकर शासन-प्रशासन भी सख्त हो गया है। यही वजह है कि जो लोग होम क्वॉरंटीन नियमों को तोड़ेगा, उसके खिलाफ प्रशासन की ओर से 2 हजार रुपए का जुर्माना किया जाएगा।

खास बात यह है कि जुर्माना करने के बाद भी जो लोग होम क्वॉरंटीन नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनको प्रशासन द्वारा कोविड केयर सेंटर भेजा जाएगा। दरअसल होम क्वॉरंटीन के नियमों का पालन नहीं करने के कारण कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। इस खतरे को देखते हुए शासन की ओर से होम क्वॉरंटीन नियमों के पालन को लेकर सख्ती बरती गई है। प्रशासन ने जिले के 290 लोगों को अभी होम क्वॉरंटीन कर रखा है। जिनके घर के बाहर विधिवत रूप से सूची भी चस्पा की गई है।

17008 लोग कर चुके होम क्वॉरंटीन अवधि पूरी


स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में अभी तक 17 हजार 298 लोगों को होम क्वॉरंटीन किया गया है, जिनमें से 17008 लोग होम क्वॉरंटीन अवधि पूरी कर चुके हैं, जबकि 290 लोग अभी होम क्वॉरंटीन हैं।
जो लोग होम क्वॉरंटीन नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ 2 हजार रुपए जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
राकेश कुमार श्रीवास्तव, कलेक्टर, श्योपुर

फैक्ट फाइल

17298 लोगों को अब तक किया गया होम क्वॉरंटीन
17008 लोगों ने पूरी कर ली होम क्वॉरंटीन अवधि
290 लोग अभी भी हैं होम क्वॉरंटीन
643 सैंपल अब तक जांच के लिए भेजे गए ग्वालियर
548 जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव
13 जांच रिपोर्ट आईं पॉजिटिव
59 सैंपल की जांच रिपोर्ट अभी नहीं हुई प्राप्त
22 सैंपल हो गए रिजेक्ट
2000 रुपए जुर्माना लगेगा होम क्वॉरंटीन नियम तोडऩे पर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो