script

पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में आया बदलाव, 4 मार्च को हो सकती है बारिश

locationश्योपुरPublished: Mar 01, 2020 04:20:37 pm

Submitted by:

monu sahu

चंबल के श्योपुर जिले में शनिवार की शाम को हुई बारिश

weather alert rain on 4 march 2020

पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में आया बदलाव, 4 मार्च को हो सकती है बारिश

श्योपुर। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। जिसके चलते बीते दो दिनों से बन रही बारिश की संभावना आखिर शनिवार की शाम को साकार हो गई और रिमझिम बारिश से शहर तरबतर हो गया। वहीं सोईंकला और बड़ौदा में चने के आकार के हल्के ओले गिरे।
14 साल की किशोरी को अगवा कर गैंगरेप, पुलिस जांच में जुटी

विजयपुर में भी रिमझिम बारिश हुई दिन भर मौसम खुला रहा और धूप भी निकली, लेकिन रात साढ़े सात बजे हुई बारिश ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी है। शनिवार की शाम को अचानक मौसम में बदलाव हुआ और आसमान पर काले घने बादल छाए, जिसके बाद शाम साढ़े सात बजे रिमझिम बारिश शुरू हो गई।
सूरी नदी पुल के पास सवारियों से भरी बस पलटी, दर्जनभर लोग घायल

बारिश के बाद तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 4 मार्च तक मौसम गड़बढ़ है और बारिश की संभावना है। ऐसे में जिले के किसान चिंतित हैं, क्योंकि सरसों की फसल कट रही है और खेतों में पकी खड़ी है। वहीं गेहूं, चना, धनिया आदि की फसलें भी खेतों में खड़ी है।
weather alert rain on 4 march 2020

ट्रेंडिंग वीडियो