scriptWere going to work and came from the front..... | मजदूरी करने जा रहे थे और सामने से आ गई....... | Patrika News

मजदूरी करने जा रहे थे और सामने से आ गई.......

locationश्योपुरPublished: Nov 09, 2022 11:11:38 am

Submitted by:

Anoop Bhargava

जयपुर जा रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत

मजदूरी करने जा रहे थे और सामने से आ गई.......
मजदूरी करने जा रहे थे और सामने से आ गई.......
- गोरस-श्यामपुर हाइवे पर अज्ञात वाहन से मोटर साइकिल पर सवार युवकों को मारी टक्कर
- विधायक ने पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंचे कराहल थाना प्रभारी
श्योपुर
गोरस-श्यामपुर हाइवे पर एक अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवकों ने मौके पर ही दमतोड़ दिया। विधायक सीताराम आदिवासी ने कराहल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मनोज झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
मुरैना जिले के टैंटरा थाना क्षेत्र के जाटोली गांव निवासी गोलू पुत्र वकील जाटव उम्र 30 वर्ष एवं अनंत पुत्र रामनारायण जाटव उम्र 27 वर्ष निवासी जयपुर मजदूरी करने जा रहे थे। मोटर साइकिल पर सवार होकर वह घर से निकले। कराहल थाना क्षेत्र में गोरस श्यामपुर हाइवे पर बीती रात दोनों युवक हादसे का शिकार हो गए। पिपरानी गांव से आगे अज्ञात वाहन ने उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई।
इनका कहना है
थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। अज्ञात वाहन ने उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मारी। मामला जांच में लिया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
मनोज झा
थाना प्रभारी, कराहल
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.