script

पीले चावल देकर महिलाएं बोलीं, टीका लगवाने आना

locationश्योपुरPublished: Jun 20, 2021 11:06:00 pm

टीकाकरण महा अभियान का आज से शुभारंभ
Women said by giving yellow rice, come to get vaccinated, news in hindi, mp news, sheopur news

पीले चावल देकर महिलाएं बोलीं, टीका लगवाने आना

पीले चावल देकर महिलाएं बोलीं, टीका लगवाने आना

श्योपुर. राजस्थानी संस्कृति में रचे बसे श्योपुर जिले में किसी भी मांगलिक कार्यक्रम में पीले चावल देकर आमंत्रण देने की पुरानी परंपरा रही है। रविवार को इस परपंरा को स्वसहायता समूह की महिलाओं ने कोरोना टीकाकरण के महा अभियान से जोड़ते हुए लोगों को पीले चावल देकर टीका लगवाने को न्यौता दिया।
टीकाकरण महा अभियान को भी एक उत्सव के रूप में प्रचारित करते हुए समूह की महिलाओं ने ग्रामीणों को हाथ में पीले चावल दिए और बोली कि ये हमारा न्यौता है। कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाना जरूरी है, इसलिए केंद्र पर आओ और टीका लगवाओ। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंर्गतत बने स्वसहायता समूह की महिलाओं ने टीकाकरण जनजागरुकता के तहत ये अनूठी पहल करते हुए शनिवार को कई गांवों में पीले चावल देकर लोगों को टीका लगवाने को आमंत्रित किया। जिले के कराहल के ग्राम सेसईपुरा, श्योपुर के ग्राम जावदेश्वर, विजयपुर के ग्राम बरदुला, बड़ौदा, मानपुर, ढोढर सहित अन्य गांवों और कस्बों में आजीविका मिशन के स्वसहायता समूह की महिलाओं ने घर-घर जाकर पीले चावल देकर वैक्सीन लगवाने के लिये आमंत्रित किया। इसके साथ ही पर्चे भी बांटकर लोगों को आमंत्रण दिया। ग्रामीण इलाकों में जहां समूह की महिलाओं ने पीले चावल दिए, वहीं शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पीले चावल से न्यौता दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो