श्योपुर

मनरेगा में मशीनों से काम, मजदूरी के लिए भटक रहा मजदूर

– विजयपुर तहसील की पंचायतों में चल रहा सबसे ज्यादा खेल- शिकायत के बाद भी चैकडेम और तलैया में नहीं रूका मशीनों से कराया जा रहा काम

श्योपुरJun 05, 2020 / 11:30 am

Anoop Bhargava

मनरेगा में मशीनों से काम, मजदूरी के लिए भटक रहा मजदूर

श्योपुर/विजयपुर
कोरोना लॉकडाउन से उपजे बेरोजगारी संकट को दूर करने के लिए मनरेगा में ज्यादा से ज्यादा काम खोले जा रहे हैं। इनमें मजदूरों को काम उपलब्ध कराने का लक्ष्य दिया गया है। लेकिन विजयपुर तहसील की पंचायतों में मजदूरों को काम देने की बजाय मशीनों से काम कराया जा रहा है। पंचायत सचिव और सरपंच की मिलीभगत से मशीनों से कराए जा रहे काम के चलते मजदूर मजदूरी के लिए भटक रहा है।
विजयपुर तहसील की गोहरा पंचायत इसका उदाहरण है। यहां चैकडेम मशीनों से खोद दिया गया। इसको लेकर मजदूर एसडीएम को ज्ञापन दे चुके हैं। समाजसेवी ललित मोहन शर्मा ने की सतर्कता आयोग व मंत्री को शिकायत कर मांग की है कि जब मनरेगा से चैकडेम, तलैया व रपटा निर्माण कार्य खोले गए हैं तो मशीनों की जगह मजदूरों से काम कराया जाए। उनका कहना है कि मजदूरों से काम कराने के दौरान जब एक चैकडेम निर्माण में 4 लाख रुपए खर्चा आ रहा तो फिर 10 से 15 लाख रुपए देने की क्या जरुरत है।
इन पंचायतों में सबसे ज्यादा गड़बड़
विजयपुर तहसील में आने वाली इकलोद, लाडपुरा, खिरपाल, गोहरा, गोपालपुर, गोवर, बैनीपुरा, अगरा, आरोदा, अर्रोद, गसवानी, सहसराम, पार्वती बढौदा, मैदावली, ऊपचा, गोहटा, पचनया, काठौन, नेहरखेडा, चिमलवानी, बढौदाकला, चैंटीखेडा, मेवरा, दौर्द, लादर, ऊमरीकला, पिपरवास, धामिनी, डौडरीकला पंचायत सहित पांच दर्जन से ज्यादा पंचायतों में गड़बड़ी के निर्माण कार्य हुए हैं।
शिकायत के बाद भी नहीं होती कार्रवाई
शिकायत के बाद कार्रवाई न होने से जिम्मेदारों के हौंसले बुलंद हैं। गोपालपुर पंचायत में एक ही जगह पर तीन निर्माण कार्य करा दिए गए। कागज में पता अलग-अलग दर्शाया गया है और काम एक ही जगह हुआ। पहले रास्ते में खरंजा हुआ फिर रपटा निर्माण और अब उसी के ऊपर 14 लाख का चैकडेम बना डाला।
वर्जन
हां, यह बात सही है कि ज्यादातर जगह की शिकायत मिल रही हैं। शिकायत के बाद हमने मशीनों से हो रहा काम रुकवा दिया है। ऐसी शिकायतों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
एसडी शर्मा
प्रभारी, जनपद सीईओ, विजयपुर

Home / Sheopur / मनरेगा में मशीनों से काम, मजदूरी के लिए भटक रहा मजदूर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.