scriptतेज रफ्तार में दौड़ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी,16 घायल | Workers wreck trolley, 16 injured | Patrika News

तेज रफ्तार में दौड़ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी,16 घायल

locationश्योपुरPublished: Apr 28, 2019 08:15:59 pm

Submitted by:

Laxmi Narayan

-श्योपुर-सवाईमाधोपुर हाइवे पर दांतरदा के पास घटित हुआ हादसा-मजदूरी करके वापस अपने गांव लौट रहे थे मजदूर

sheopur

sheopur

दांतरदा/श्योपुर
श्योपुर-सवाईमाधोपुर हाइवे पर मजदूरों से भरी एक ट्रॉली पलट गई।जिससे ट्रॉली में सवार 16 लोग घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। शनिवार दोपहर को यह हादसा दांतरदा-सामरसा के बीच स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास घटित हुआ। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर भाग निकला।सामरसा चौकी पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
अस्पताल चौकी पुलिस के मुताबिक कराहल क्षेत्र के ग्राम चक पटोंदा गांव के आदिवासी मजदूर राजस्थान के गोठरा गांव में गेंहू की फसल की कटाई की मजदूरी करने के लिए गए थे। फसल कटाई का काम पूरा करने के बाद शनिवार को सभी मजदूर ट्रैक्टर-ट्रॉली से वापस अपने गांव लौट रहे थे। ट्रॉली में दो दर्जन लोग सवार थे।जबकि ट्रॉली में मजदूरी के रूप में मिले गेंहू भी रखे हुए थे। खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास अचानक ट्रैक्टर चालक का संतुलन बिगड़ा और ट्रॉली हाइवे पर पलट गई। जिससे ट्रॉली में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। सामरसा चौकी पुलिस सहित आसपास के लोगों ने घायलों को ट्रॉली से निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
ये हुए घायल
इस हादसे में ट्रॉली में सवार जो लोग घायल हुए है,उनमें अरविंद २ वर्ष पुत्र दिनेश आदिवासी, पुष्मा २३ वर्ष पत्नी दिनेश, संतराम २५ वर्ष पुत्र रामविलास, विनोद १५ वर्ष पुत्र पून्या, मीना ३६ वर्ष पत्नी शिवराज, रामपति २५ वर्ष पत्नी मनोज,साजन १० वर्ष पुत्र बृजमोहन, ज्योति ५ वर्ष पुत्री मनोज, शिवानी ६ वर्ष पुत्री शिवराज, घोडा २३ वर्ष पत्नी संतराम, शिवराज २५ वर्ष पुत्र बृजमोहन, मनोज ३० वर्ष पुत्र पून्या, सपना १५ वर्ष पुत्री देवीलाल, दीपू ४ वर्ष पुत्र मनोज, कान्हा ३ वर्ष पुत्र दिनेश, दिनेश ३२ वर्ष पुत्र जोकर सभी जाति आदिवासी निवासी चक पटोंदा शामिल है।
वर्जन
हादसे में घायल लोगो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। ट्रैक्टर को जब्त कर चौकी पर रखवा दिया है।
रामपाल जादौन
चौकी प्रभारी,सामरसा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो