scriptCountry's cycling talents will showcase their art in Lahaul Spiti | लाहौल स्पीति में देश की साइकिलिंग प्रतिभाएं दिखाएंगी कला | Patrika News

लाहौल स्पीति में देश की साइकिलिंग प्रतिभाएं दिखाएंगी कला

locationशिमलाPublished: Sep 16, 2023 01:40:00 am

Submitted by:

satyendra porwal

हसीन वादियों को साइकिल पर नापेंगे हुनरबाज
कुल्लू. ग्रे गोस्ट एमटीबी चैलेंज देशभर के साइक्लिस्ट के लिए तीसरी बार प्रतियोगिता आयोजित होगी। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल स्पीति साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील तेहमोरपा ने बताया कि दो केटेगरी की रेस में 16 सितंबर को एक्सीएम क्रॉस कंट्री मैराथन होगी, जो बरबोग, लपचांग, छेलिंग, यूरनाथ, केलांग, बिलिंग, ग्वाजांग पुल, कारदंग हो कर वापस बरबोग पहुंचेगी। इसमें पुरुष एलीट,अंडर 19 अंडर 14, मास्टर्स वर्ग, महिला वर्ग प्रतियोगिता होगी।

लाहौल स्पीति में देश की साइकिलिंग प्रतिभाएं दिखाएंगी कला
लाहौल स्पीति में देश की साइकिलिंग प्रतिभाएं दिखाएंगी कला
एक्सियो क्रॉस कंट्री ऑलंपिक केटेगरी 17 सितंबर को 
आगामी 17 सितंबर को एक्सियो क्रॉस कंट्री ऑलंपिक केटेगरी होगी, जो नए बरबोग कारदंग ट्रेल में होगी। तेहमोरपा ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए आकर्षक इनाम रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि संघ की और से तैयारियां जोरों शोर से चल रही है, जिसमें संघ के सभी सदस्यों एवं स्थानीय युवाओं का भी विशेष सहयोग मिल रहा है। देशभर के साइकिलिस्ट लाहौल पहुंच चुके हैं। प्रतियोगिता रोमांच से भरपूर रहेगी। संघ ने आज के डिजिटल युग में युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से संतुलित रखने के लिए निर्णय लिया था। लाहौल स्पीति में ऐसे प्रतियोगिता आयोजित कर देश की साइकिलिंग प्रतिभा को आगे लाने के साथ युवाओं को जागरूक कर नशे से दूर शरीर को फिट रखने, पर्यटन को बढावा देने और पर्यावरण को बचाने के लिए साइकिलिंग की और आकर्षित करने का लक्ष्य भी था, जिसका परिणाम युवाओं की साइकिल की और बढ़ती रुचि से देखा जा सकता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.