शिवरात्रि पर ठंडाई पीकर 500 लोग बीमार
शिवपुरीPublished: Feb 20, 2023 05:08:05 pm
शिवरात्रि पर ठंडाई पीकर 500 लोग बीमार
107 पहुंचे जिला अस्पताल


शिवरात्रि पर ठंडाई पीकर 500 लोग बीमार
शिवरात्रि पर ठंडाई पीकर 500 लोग बीमार, 107 पहुंचे जिला अस्पताल शिवपुरी. शहर के फतेहपुर क्षेत्र में सोमेश्वर धाम मंदिर पर शनिवार को शिवरात्रि पर देर शाम ठंडाई बांटी गई। प्रसाद के तौर पर इस ठंडाई पीने के बाद पांच सैकड़ा लोग बीमार हो गए। इनमें से 107 लोग जहां जिला अस्पताल में भर्ती हुए, वहीं शेष ने निजी अस्पतालों में रात गुजारी। एक महिला की स्थिति अधिक खराब होने की वजह से आईसीयू में भर्ती है। हालांकि मंदिर पर दूध मंगवाने वाला शख्स अब मोबाइल उठा नहीं रहा है।