इस रोड का निर्माण गंगोत्री कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कराया गया, इसलिए वो ही टोल तो वसूल रही है, लेकिन सड़क सुधारने की ओर कंपनी की ओर से कोई पहल नहीं हो रही है। जिसका खामियाजा सड़क से गुजरने वाले लोगों को उठाना पड़ रहा है। हालत ये है कि पैसे देने के बाद भी राहगीर हिचकोले खाते हुए सफर कर रहे हैं।
बेटी की शादी के लिए 7 साल में जमा करें 50 लाख का फंड, जानिए कैसे
अगर राजनीतिक स्तर से देखा जाए तो यह मार्ग विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के गृहग्राम गिंदोरा, जिला पंचायत अध्यक्ष कमला बैजनाथ सिंह का गांव अलावदी एवं पूर्व विधायक महेंद्र यादव का गांव खतौरा है। उक्त नेताओं को इस मार्ग से आवागमन करना पड़ता है, लेकिन सड़क की दुर्दशा की तरफ किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते पूरी सड़क ही गहरे गड़ढों में तब्दील हो गई तथा इसका खामियाजा उक्त गांव की जनता को भुगतना पड़ रहा है। अब लोगों का दर्द ये है कि एक तो टोल पर पैसे चुकाने पड़ते हैं और ऊपर से खस्ताहाल सड़क पर हादसों के डर के बीच सफर करना पड़ता है। इतना ही नहीं गड्ढ़ों के कारण कई बार हादसे का शिकार भी लोग हो रहे हैं।