शिवपुरी

शिवपुरी में सोलर प्लांट में बन रही 180 मेगावाट बिजली

बिजली संकट होने पर सोलर प्लांट की बिजली से कटौती करके चल जाएगा काम

शिवपुरीOct 19, 2021 / 10:25 pm

rishi jaiswal

शिवपुरी में सोलर प्लांट में बन रही 180 मेगावाट बिजली

शिवपुरी. यदि कभी कोयले की कमी के बीच बिजली संकट गहराया, तो शिवपुरी में इस तरह की कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी, बल्कि बिनेगा के पास बना सोलर प्लांट मददगार साबित होगा। जिले में एक दिन में 300 से 400 मेगावाट बिजली की खपत होती है (गर्मी का मौसम छोडक़र), तथा सोलर प्लांट एक दिन में 180 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रहा है। ऐसे में कुछ घंटों की कटौती करके जिले को विषम परिस्थितियों में भी रोशन किया जा सकेगा।

शिवपुरी जिले के सतनबाड़ा क्षेत्र में स्थित बिनेगा आश्रम से एक किमी दूर चिटौरा गांव के पास लगाए गए सोलर प्लांट में बीते एक वर्ष से बिजली बन रही है। यहां 30-30 मेगावाट के 6 सेक्शन बनाए गए हैं, जिनमें एक दिन में 180 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। सोलर प्लांट में बनने वाली बिजली को वहां पर बनाए गए विद्युत सब स्टेशन से होती हुई चंदनपुर बिनेगा स्थित विद्युत वितरण कंपनी के पावर स्टेशन पर उतारी जाती है। यहां से फिर बिजली को उपयोग के मुताबिक क्षेत्रों में सप्लाई की जाती है। हालांकि अभी यह बिजली शिवपुरी के अलावा दूसरे जिलों को भी दी जा रही है, लेकिन जब कोई विपरीत स्थिति बनेगी तो उसका उपयोग जिले के लिए भी किया जा सकेगा। यही वजह है कि शिवपुरी की विद्युत वितरण कंपनी भी इस बात को लेकर बेफिक्र है कि यदि कभी कोई हालात बिगड़े तो सोलर प्लांट स्थिति को संभाल लेगा।
शिवपुरी के सोलर प्लांट में सबसे अच्छा उत्पादन
शिवपुरी में सोलर प्लांट को लगाने वाली टीम में शामिल रहे सुनील बोरा का कहना है कि शिवपुरी में लगाए गए प्लांट की लोकेशन व उसके आसपास का एरिया पूरी तरह से खुला होने की वजह से यहां बिजली का उत्पादन सबसे अच्छा हो रहा है। प्लांट के आसपास ऐसी कोई भी रुकावट नहीं है, जिससे सूरज की किरणों को प्लांट पर लगाई गईं प्लेटों तक पहुंचने में बाधा उत्पन्न हो।
दिन में देते हैं, रात में लेते हैं बिजली
शिवपुरी के इस सोलर प्लांट में बनने वाली बिजली को दिन में चंदनपुर बिनेगा स्थित विद्युत सब स्टेशन पर दिया जाता है, लेकिन रात में सूरज के ढलते ही सोलर प्लांट की सुरक्षा के लिए लगाई गईं लाइटों को जगमगाने के लिए भी यह प्लांट बिजली नहीं दे पाता। ऐसे में चंदनपुर बिनेगा स्थित विद्युत सब स्टेशन से स्ट्रीट लाइटों सहित आफिस में रोशनी करने के लिए बिजली ली जाती है, जिसकी मात्रा बहुत कम होती है।
चोरी से परेशान प्लांट वाले
सोलर प्लांट में यूं तो बिजली का उत्पादन होने के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण युवाओं को रोजगार भी मिला हुआ है। बिजली उत्पादन मेंं भी किसी तरह की कोई रुकावट नहीं है, लेकिन यहां रात के समय प्लांट से तारों की चोरी हो जाती है। सोलर प्लांट की प्लेटों में लगे कॉपर के तार के माध्यम से पॉवर ग्रिड तक बिजली पहुंचाई जाती है। दिन में तो करंट प्रवाहित होने पर चोरों को डर रहता है, लेकिन रात के अंधेरे में जब बिजली नहीं बनती, तब यह तार चोरी करते हैं। चोरी में माल जाने से ज्यादा सप्लाई ठप होने का नुकसान होता है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.