शिवपुरी

31 मार्च को मिले 32 कोरोना संक्रमित

एक तरफ जहां शासकीय दफ्तरों में 31 मार्च को वर्ष के बही-खाते की क्लोजिंग होती है, ठीक उसी तर्ज पर कोरोना ने भी इस माह की अधिकतम संख्या यानि 32 मरीज देकर महीना क्लोज कर दिया।

शिवपुरीMar 31, 2021 / 10:53 pm

rishi jaiswal

31 मार्च को मिले 32 कोरोना संक्रमित

शिवपुरी. एक तरफ जहां शासकीय दफ्तरों में 31 मार्च को वर्ष के बही-खाते की क्लोजिंग होती है, ठीक उसी तर्ज पर कोरोना ने भी इस माह की अधिकतम संख्या यानि 32 मरीज देकर महीना क्लोज कर दिया। मार्च माह के 31 दिनों में कोरोना के 198 मरीज मिलने से जहां प्रशासन की नींद उड़ी हुई है, वहीं गरीब मजदूर परिवारों को कोरोना की बजाय लॉकडाउन का डर सताने लगा। हालांकि मंगलवार को मीडिया से चर्चा में कलेक्टर व एसपी ने भी यह माना था कि लॉकडाउन से गरीब परिवार को अधिक परेशानी झेलनी पड़ती है। कोरोना का वायरस अधिक सक्रिय होकर तेजी से लोगों को बीमार कर रहा है, तो ऐसे में प्रशासन को भी समझ नहीं आ रहा कि वो आखिर कौन सा कदम उठाए..?।
कोरोना रिटर्न के बाद कितनी तेजी से फैल रहा है, इसका अंदाजा इन आंकडों से लगाया जा सकता है कि 27 मार्च से 31 मार्च तक महज चार दिन में 98 नए मरीज मिले हैं। जबकि मार्च माह की शुरुआत में संक्रमितों का आंकड़ा इतना अधिक नहीं था, लेकिन महीने के आखिरी दिनों में मरीजों के आंकड़े में ऐसा इजाफा हुआ कि मार्च माह के 31 दिनों में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 198 तक पहुंच गई। तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए प्रशासन इस पर अंकुश लगाने की जद्दोजहद कर रहा है, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य संचालनालय भी हर दिन गाइड लाइन जारी कर रहा है।
जिले में यहां मिले 32 मरीज
बुधवार को हुई 188 सैंपलों की जांच में 32 मरीज चिह्नित हुए हैं। इनमें जवाहर कॉलोनी में 2, श्रीराम कॉलोनी में 4, ठकुरपुरा 1, फिजीकल रोड 1, पुरानी शिवपुरी 2, माधव नगर 2, नरेंद्र नगर 1, विवेकानंद कॉलोनी 1, नवग्रह मंदिर के पास 1, पड़ोरा 1, पीएस होटल के पास 1, फतेहपुर शिवपुरी 2, शक्तिपुरम खुड़ा 1, महल कॉलोनी 2, कोतवाली शिवपुरी 1, गायत्री कॉलोनी 1, टीवी टॉवर के नीचे 1, बाहरबारा 1, अंबेडकर कॉलोनी में 1, गढ़ीबरोद 1, पुलिस लाइन 1, शांति नगर कॉलोनी 1 व एक अन्य हैं। जबकि एक मरीज रेपिड किट में मिला है।
बीते वर्ष मार्च में महज दो, इस बार मिले 198 मरीज
शिवपुरी जिले में बीते वर्ष मार्च माह में महज 2 पॉजीटिव मरीज मिले थे, जबकि इस वर्ष मार्च माह के 31 दिनों में 198 मरीज मिल गए। 3 मार्च को 2 पॉजीटिव, 4 मार्च को 3 पॉजीटिव, 9 मार्च को 4 पॉजीटिव, 10 मार्च को 1 पॉजीटिव, 11 मार्च को 7 पॉजीटिव, 13 मार्च को 7 पॉजीटिव, 14 मार्च को 10 पॉजीटिव, 15 मार्च को 1 पॉजीटिव, 16 मार्च को 1 पॉजीटिव, 17 मार्च को 5 पॉजीटिव, 18 मार्च को 8 पॉजीटिव, 19 मार्च को 8 पॉजीटिव, 20 मार्च को 4 पॉजीटिव, 21 मार्च को 6 पॉजीटिव, 23 मार्च को 8 पॉजीटिव, 25 मार्च को 9 पॉजीटिव, 26 मार्च को 6 पॉजीटिव, 27 मार्च को 23 पॉजीटिव मरीज मिले हैं। 28 मार्च को 23 कोरोना पॉजीटिव, 29 मार्च को 17 मरीज, 30 मार्च को 13 कोरोना मरीज तथा 31 मार्च को 32 पॉजीटिव मरीज मिले हैं।

Home / Shivpuri / 31 मार्च को मिले 32 कोरोना संक्रमित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.