scriptफर्जी दस्तावेज लेकर सेना में भर्ती होने आए 5 युवक पकड़े | 5 young men who came to join the army with fake documents caught | Patrika News

फर्जी दस्तावेज लेकर सेना में भर्ती होने आए 5 युवक पकड़े

locationशिवपुरीPublished: Jan 13, 2020 11:12:59 pm

मूल निवासी से लेकर जाति प्रमाण पत्र निकले फर्जी, पांच युवकों पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केसउत्तरप्रदेश के युवकों ने बनवाए थे गुना जिले के दस्तावेज

फर्जी दस्तावेज लेकर सेना में भर्ती होने आए 5 युवक पकड़े

फर्जी दस्तावेज के आधार पर सेना की भर्ती में शामिल होने आए युवक, पुलिस गिरफ्त में।

शिवपुरी. शहर के फिजीकल ग्राउंड में चल रही सेना की भर्ती में शामिल होने के लिए रविवार को पांच युवक अपने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने के लिए लाइन में लगे थे। संदेह होने पर सेना ने इन युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस ने जब उनके दस्तावेज चेक किए तो उनके मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज की तो सभी फर्जी पाए गए। उक्त युवक उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं तथा इन्होंने गुना जिले में किसी फर्जी दस्तावेज बनाने वाले रैकेट के साथ मिलकर यह फर्जीवाड़ा किया। पुलिस ने इन्हें दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है।
रविवार की रात को फिजीकल ग्राउंड पर सेना की भर्ती शामिल होने आए पांच युवकों के जब गेट पर दस्तावेज चेक किए गए, तो उन पर संदेह हुआ। जिसके चलते फिजीकल पुलिस उन्हें गेट से ही पकड़कर थाने ले आई। पुलिस ने उनके दस्तावेज चेक किए तो कागजों में वे सभी गुना जिले के होने के साथ ही एससी-एसटी के आवेदक थे। जब पुलिस ने इन युवकों से पूछताछ शुरू की तो उन्होंने दस्तावेज में लिखे नाम-पते के अलावा दो अलग-अलग नाम-पता बताया। जिसके चलते पुलिस द्वारा जो पहली बार एफआईआर की गई, उसमें भी बाद में बदलाव करना पड़ा।
दस्तावेजों में ये थे आवेदकों के नाम
विजय पुत्र भीकम सिंह सहरिया निवासी सय्येदपुरा गुना, अनिल पुत्र रामा भील निवासी मुहाल कॉलोनी बम्हौरी जिला गुना, कुंदन पुत्र हरीश कुमार पटेरिया निवासी रतनपुर जिला गुना, रिंकू पुत्र धनसिंह भिलाला निवासी गोपालपुरा तहसील बम्हौरी जिला गुना, रूपेश पुत्र निर्मलराम भगत निवासी नानाखेड़ी गुना, के नाम से इनके दस्तावेज बने हुए थे। यह सभी एससी-एसटी के दस्तावेज थे, जो उक्त लोगों ने फर्जी बनवाए थे।
गिरफ्तार करने पर यह बताए नाम-पते

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद युवकों ने पुलिस को जो नाम-पते बताए, उसके अनुसार: विजय पुत्र भीकम सिंह यादव निवासी ईधोन फतेहाबाद आगरा (उप्र), अनिल पुत्र प्रकाश यादव नि. भगवतनगर थाना बिहार जिला उन्नाव (उप्र), सुभाष पांसी पुत्र सूर्यभान पांसी निवासी हमीरपुर थाना बिहार जिला उन्नाव (उप्र), अनुराग पुत्र श्रवण भुर्जी नि. कान्हामऊ थाना खीरो जिला रायबरेली (उप्र), आकाश पुत्र विमेश परमार निवासी ढोंकी थाना फतेहाबाद जिला आगरा (उप्र) बताए गए।

कड़ाई से पूछताछ की तो यह निकले सही नाम-पते

आरोपी युवक जिस तरह से अपने नाम-पते बताने में अटक रहे थे, उससे पुलिस ने समझ लिया था कि यह अभी भी सही नाम-पता नहीं बता रहे। तो पुलिस ने उन पर मानसिक दवाब बनाते हुए कहा कि यदि तुमने अपने सही नाम-पते नहीं बताए तो न तुम्हारी जमानत होगी और न ही तुम कभी जेल से बाहर आ सकोगे। यह सुनते ही इन युवकों ने न केवल अपने सही नाम-पते बताए, बल्कि अपने परिजनों से फोन पर पुलिस की बात कराई। आरोपियों के सही नाम व पते यह हैं: रामप्रताप पुत्र कालीचरन यादव निवासी ईधौन फतेहाबाद आगरा, अनुज पुत्र चंद्रप्रकाश यादव नि. यशवंतखेड़ा थाना बिहार जिला उन्नाव (उप्र), सुभाष कुमार पुत्र सूर्यभान पासी नि. ग्राम हमीरपुर थाना बिहार जिला उन्नाव (उप्र), सूरज पुत्र श्रवण भुर्जी नि. कान्हामऊ थाना खिरों रायबरेली (उप्र), सोनू पुत्र छिद्दा सिंह जाट नि. ग्राम बोल्ला थाना गोंडा जिला अलीगढ़ (उप्र), हैं।
सेना की भर्ती में शामिल होने आए युवकों ने अपने फर्जी दस्तावेज बनवाए हैं। हमने पांचों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने के साथ ही उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है, ताकि उनसे पूछताछ करके उस रैकेट तक पहुंच सकें, जिसने यह फर्जी दस्तावेज बनाए हैं।
सुनील खेमरिया, टीआई फिजीकल थाना शिवपुरी

ट्रेंडिंग वीडियो