script50 thousand rupees and mobile seized, case registered against the accu | पुलिस ने आईपीएल सट्टा खिलाने वाले सटोरिए को पकड़ा | Patrika News

पुलिस ने आईपीएल सट्टा खिलाने वाले सटोरिए को पकड़ा

locationशिवपुरीPublished: May 25, 2023 04:25:50 pm

Submitted by:

sanuel Das

पुलिस ने आईपीएल सट्टा खिलाने वाले सटोरिए को पकड़ा
५० हजार रुपए व मोबाइल किया जप्त, आरोपी पर केस दर्ज

पुलिस ने आईपीएल सट्टा खिलाने वाले सटोरिए को पकड़ा
पुलिस ने आईपीएल सट्टा खिलाने वाले सटोरिए को पकड़ा

पुलिस ने आईपीएल सट्टा खिलाने वाले सटोरिए को पकड़ा
५० हजार रुपए व मोबाइल किया जप्त, आरोपी पर केस दर्ज
करैरा। जिले की करैरा थाना पुलिस ने आईपीएल सट्टा खिलाने वाले एक आरोपी को बीती रात पकडऩे की कार्रवाई की है। आरोपी के पास से पुलिस ने ५० हजार १२५ रुपए व एक मोबाइल जप्त किया है। मोबाइल से ही आरोपी लोगों को क्रिकेट मैंच पर सट्टा खिला रहा था। आरोपी के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी सुरेश शर्मा को बीती रात सूचना मिली कि एक युवक नगर की कच्ची गली में गजाला ब्यूटी पार्लर के पास चैन्नई सुपर किंग व गुजरात टाईटन के आईपीएल मैच पर मोबाइल से सट्टा खिला रहा है। सूचना पर से मौके पर पुलिस टीम पहुंची और युवक अमन पुत्र आनंद गुप्ता निवासी कच्ची गली को पकड़ लिया। पुलिस को आरोपी युवक के पास से ५० हजार १२५ रुपए व मोबाइल मिला। पुलिस ने आरोपी से पैसे व मोबाइल जप्त कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी से इस अवैध कारोबार के बारे में पूछताछ की जा रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.