शिवपुरीPublished: Feb 11, 2023 03:47:09 pm
Shailendra Sharma
शुक्रवार दोपहर को मां के साथ कथा सुनने गई थी और वहीं से गायब हुई थी बच्ची..
शिवपुरी. मध्यप्रदेश में एक बार फिर एक मासूम बच्ची की हैवानियत के बाद हत्या कर दी गई। हवस का शिकार बनाने के बाद मासूम बच्ची को मौत के घाट उतारे जाने का सनसनीखेज मामला शिवपुरी जिले का है। जहां के करैरा थाने के बड़ौरा गांव में शनिवार की सुबह गायब हुई 7 साल की मासूम बच्ची की लाश एक खेत में पड़ी मिली। बच्ची शुक्रवार से गायब थी और परिजन व पुलिस दोनों ही उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन इससे पहले की दोनों में से कोई भी उसे तलाश पाते हवस के भेड़िए ने उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला और उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया।