शिवपुरी

सुल्तानगढ़ फॉल में दर्जन भर पर्यटक बहे

11 घंटे की मशक्कत के बाद जैसे-तैसे टापू पर फंसे 45 लोग निकाले बाहर
 

शिवपुरीAug 16, 2018 / 10:59 pm

Rakesh shukla

सुल्तानगढ़ फॉल में दर्जन भर पर्यटक बहे

शिवपुरी। ग्वालियर-शिवपुरी की सीमा पर स्थित सुल्तानगढ़ फॉल पर स्वतंत्रता दिवस के दिन पिकनिक मनाने गए सैलानियों में से जहां दर्जन भर पर्यटक पानी के तेज बहाव में बह गए, वहीं लगभग 45 सैलानी एक बड़ी चट्टान पर चौतरफा पानी के बीच घिर गए। मामले की सूचना शिवपुरी व ग्वालियर पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस व प्रशासन ने मिलकर रस्सी व टार्चके सहारे रेस्क्यू शुरू किया और 11 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जैसे-तैसे तीन ग्रामीणों की मदद से सभी लोगों को बाहर सुरक्षित निकाला गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व केबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के साथ-साथ सभी वरिष्ठ अधिकारी पूरे रेस्क्यू के दौरान मौजूद रहे। घटना के अगले दिन पुलिस व एनडीआरएफ ने पानी में बहे लोगों की तलाश में लगी रही।
शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा व ग्वालियर जिले के मोहना की सीमा पर सुल्तानगढ़ वाटर फॉल है। बारिश के मौसम में अक्सर यहां पर लोग घूमने व पिकनिक मनाने जाते हैं। बुधवार को भी यहां पर करीब 3 सैकड़ा से अधिक लोग घूमने आए थे। दोपहर 3 बजे तक पानी बहुत कम था, इसलिए कम पानी में चट्टानों पर बैठकर कुछ लोग पिकनिक मना रहे थे तो कुछ नहा रहे थे। इसी बीच एकाएक पानी का इतना तेज बहाव आया कि चट्टानों पर बैठे लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिला। अपरान्ह करीब 3.30 बजे सुल्तानगढ़ झरने के एक सिरे से अचानक पानी का तेज बहाव आना शुरू हो गया और देखते ही देखते मौके पर पानी का विहंगम दृश्य निर्मित हो गया। किनारों पर नहा रहे कुछ लोग तो पानी देखकर वहां से निकल आए, लेकिन दो बड़ी चट्टानों में जहां एक पर दर्जन भर लोग थे तो वहीं दूसरी चट्टान पर करीब 45 लोग पानी में फंस गए। अचानक से जिस स्थान पर दर्जन भर लोग थे वह चंद पलों में पानी के तेज बहाव में एक के बाद एक जल प्रपात से नीचे गिरने लगे। बहने वाले लोगों में दो या तीन महिलाएं बताई जा रही हैं। इस पूरे घटनाक्रम को वहां पर मौजूद एक सैलानी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया है, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि किस तरह मौत उन दर्जन भर लोगों को अपने आगोश में ले रही थी। इधर दूसरी बड़ी चट्टान पर 45 लोग बुरी तरह से फंस कर रह गए। मामले की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने शिवपुरी व ग्वालियर पुलिस को दी। इस पर से पुलिस व प्रशासन के लोग हरकत में आए और तत्काल समय जो भी संभव था, वह राहत बचाव का सामान लेकर कुछ देर बाद रेस्क्यू करने पहुंच गए। हालांकि प्रशासन का रेस्क्यू तो करीब 11 घंटे चला। इस दौरान ग्वालियर एयरफोर्स से आया एक हैलीकॉप्टर फंसे हुए लोगो में से 5 लोगों को सुरक्षित अपने साथ ले गया, जबकि अन्य लोगों को रस्सी के सहारे ग्रामीणों व राहत कार्य में लगे पुलिस बल ने निकाला। गुरूवार सुबह से पानी में बहे लोगो की तलाश शुरू कर दी गईहै।

Hindi News / Shivpuri / सुल्तानगढ़ फॉल में दर्जन भर पर्यटक बहे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.