scriptलाखों टिड्डियों के झुंड ने किया हमला, 25 फीसदी फसल को नष्ट कर दिया.. | A swarm of millions of locusts attacked, destroyed 25 percent of the c | Patrika News

लाखों टिड्डियों के झुंड ने किया हमला, 25 फीसदी फसल को नष्ट कर दिया..

locationशिवपुरीPublished: May 24, 2020 09:52:22 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

विजय ने बताया कि हमने तहसीलदार से बात की तो उन्होंने बताया कि शोर मचाकर व टीन बजाकर उन्हें कहीं रूकने नहीं देना। चूंकि गांव वाले पहले से ही अलर्ट थे, इसलिए उन्होंने टीन-टप्पर बजाने के अलावा शोर मचाना शुरू कर दिया।

लाखों टिड्डियों के झुंड ने किया हमला,  25 फीसदी फसल को नष्ट कर दिया..

लाखों टिड्डियों के झुंड ने किया हमला, 25 फीसदी फसल को नष्ट कर दिया..

शिवपुरी/अमोला। जिले के अमोला अंतर्गत ग्राम बरोदी में रविवार सुबह टिड्डियों का दल आ गया। जिसके चलते 10 मिनट रूकने के बाद, दूसरे गांव की ओर रवाना हो गई, इस दौरान मक्का की फसल को 25 फीसदी नुकसान कर गई।
ग्राम बरोदी में रहने वाले कृषक विजय सिंह लोधी ने बताया कि हमारे गांव में आज सुबह 11 बजे लाखों की तादाद में टिड्डियों का झुंड गांव में आया।

विजय ने बताया कि हमने तहसीलदार से बात की तो उन्होंने बताया कि शोर मचाकर व टीन बजाकर उन्हें कहीं रूकने नहीं देना। चूंकि गांव वाले पहले से ही अलर्ट थे, इसलिए उन्होंने टीन-टप्पर बजाने के अलावा शोर मचाना शुरू कर दिया।
इस दौरान खेतों में खड़ी मक्का की फसल पर टिड्डियां गुच्छों में चिपक गई। इस दौरान गांव में आम के पेड़ों पर बैठकर उनकी पत्तियां चट कर गई।

इस गांव से जब ग्रामीणों ने टिड्डियों को भगाया तो वे पास के ही मनपुरा होते हुए ऊमरी गांव में पहुंच गया, लेकिन यहां भी ग्रामीणों ने शोर-शराबा किया तो यहां पर भी फसलों को काफी हद तक नुकसान पहुंचाने के बाद यह दल खोड़ एरिया में चला गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो