scriptAdministration team barely took everyone out, one died | सिंध जलावर्धन योजना के तहत चल रहे काम के दौरान मिट्टी के ढेर में फंसे ५ मजदूर | Patrika News

सिंध जलावर्धन योजना के तहत चल रहे काम के दौरान मिट्टी के ढेर में फंसे ५ मजदूर

locationशिवपुरीPublished: Dec 04, 2022 02:57:23 pm


सिंध जलावर्धन योजना के तहत चल रहे काम के दौरान मिट्टी के ढेर में फंसे ५ मजदूर
प्रशासन की टीम ने बमुश्किल सभी को बाहर निकाला, एक की हुई मौत

सिंध जलावर्धन योजना के तहत चल रहे काम के दौरान मिट्टी के ढेर में फंसे ५ मजदूर
सिंध जलावर्धन योजना के तहत चल रहे काम के दौरान मिट्टी के ढेर में फंसे ५ मजदूर

सिंध जलावर्धन योजना के तहत चल रहे काम के दौरान मिट्टी के ढेर में फंसे ५ मजदूर
प्रशासन की टीम ने बमुश्किल सभी को बाहर निकाला, एक की हुई मौत
कोलारस। जिले के कोलारस नगर में कोलारस पब्लिक स्कूल के पीछे चल रहे सिंध जलावर्धन योजना के निर्माण कार्य के दौरान शनिवार की देर शाम मिट्टी के ढ़ेर में ४ मजदूर व एक साइड इंजीनियर दब गए। मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने एक-एक करके सभी को बाहर निकाल लिया। सभी घायलों को इलाज के लिए कोलारस अस्पताल भर्ती कराया है। बाद में एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक फोरलेन हाईवे किनारे कोलारस पब्लिक स्कूल के पीछे सिंध जलावर्धन योजना की पाइप लाइन में फंसी मिट्टी को निकालने के काम में ४ मजदूर लगे हुए थे। इसी दौरान जेसीबी से खोदकर निकाली गई मिट्टी का एक हिस्सा पाइप से मिट्टी निकालने का कार्य कर रहे मजदूरों के ऊपर भरभरा कर गिर गई। इसमें पीयूष मीणा निवासी राजस्थान, दिलीप मीणा निवासी राजस्थान, अब्दुल खान निवासी राजस्थान, विनोद पुत्र बद्रीलाल निवासी राजस्थान सहित साइड इंजीनियर अजीत दब गए। घटना की सूचना पर से मौके पर पहुंचे कोलारस एसडीएम ब्रजबिहारी लाल श्रीवास्तव, एसडीओपी विजय सिंह यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर सभी दबे हुए मजदूरों व इंजीनियर को बाहर निकाला। रेस्क्यू का यह काम करीब दो घंटे चलता रहा। बाद में सभी को इलाज के लिए कोलारस अस्पताल भर्ती कराया है। इलाज के दौरान अब्दुल की मौत हो गई।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.