शिवपुरी

दिनदहाड़े पुलिस थाने के सामने से ही गुजर रहे अवैध रेत से भरे वाहन

दिनदहाड़े पुलिस थाने के सामने से ही गुजर रहे अवैध रेत से भरे वाहनपहाड़ो को खोदकर बनाई जा रही मिलावटी रेत, जिम्मेंदार नही दे रहे ध्यान

शिवपुरीJan 12, 2023 / 03:01 pm

Lokendra Singh Sengar

दिनदहाड़े पुलिस थाने के सामने से ही गुजर रहे अवैध रेत से भरे वाहन


दिनदहाड़े पुलिस थाने के सामने से ही गुजर रहे अवैध रेत से भरे वाहन
पहाड़ो को खोदकर बनाई जा रही मिलावटी रेत, जिम्मेंदार नही दे रहे ध्यान
रन्नौद। जिले के रन्नौद क्षेत्र में इन दिनो बड़े पैमाने पर रेत का अवैध खनन व परिवहन जोरों पर हैं। रन्नौंद के पास ही खनियांधाना के जेरा घाटी पर कोपरा वाली रेत का खनन हो रहा हैं। यहां पर करीब दो सौ एकड़ का क्षेत्र है जहां हर रोज एक सैकड़ा से अधिक ट्रेक्टर-ट्रॉली व डंपरो से रेत का खनन होता हैं। सबकुछ जानने के बाद भी जिम्मेंदार अधिकारी कोई ध्यान नही दे रहे।
बड़ी बात यह हैं कि एक नही बल्कि तीन पुलिस थानों के सामने से ही यह वाहन निकलते हैं। इसके बाद भी यह वाहन किसी को दिखाई नही देते। रेत का यह पूरा खेल जेरा घाटी के पास होता हैं। यहां पर पहाड़ खोदकर मिट्टी युक्त रेता निकाली जाती हैं। इसके बाद इसकी पानी के प्रेसर से धुलाई होती हैं। बाद में वाहनो में परिवहन कर यह रेत रन्नौद सहित आसपास के क्षेत्रों में खपाई जा रही हैं। यहां बता दें कि यह रेत नदी में से बहकर आई रेत नही बल्कि कोपरा हैं। इस रेत के उपयोग से जो भी मकान या भवन बनते हैं। उनकी उम्र अधिक नही होती। यह रेत थोड़ी कम रेट में सरकारी निर्माण कार्यो में लगाई जा रही हैं।
यह बोले जिम्मेंदार-
-जिन स्थानों से का अवैध उत्खनन व परिवहन हो रहा हैं। वहां पर मायनिंग के अधिकारियों से बात करके संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पूनम सविता, थाना प्रभारी मायापुर
– मैं एक-दो दिन में रन्नौद व जेरा घाटी क्षेत्र का भ्रमण करता हॅू। जो भी अवैध रूप से रेत का कारोबार कर रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विजय यादव, एसडीओपी, कोलारस।

Home / Shivpuri / दिनदहाड़े पुलिस थाने के सामने से ही गुजर रहे अवैध रेत से भरे वाहन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.