जवाहर कॉलोनी में रहने वाले इशाक खान, मेहबूब खान, गब्बर खान व जमील मौहम्मद ने बताया कि हमने एक साल पूर्व फरवरी-मार्च 2021 में सिंध जलावर्धन योजना के तहत नल का कनेक्शन लिया था। कनेक्शन लेने के बाद महज डेढ़ माह तक ही नलों में पानी आया, लेकिन उसके बाद से बूंद तक नहीं आ रही, जबकि हम हर महीने पानी का बिल अदा कर रहे हैं। कॉलोनी वालों ने बताया कि शुरुआत में तो पानी का प्रेशर बहुत तेज आता था, लेकिन कनेक्शन बढऩे तथा लाइन को दूसरी दिशा से घुमा दिए जाने की वजह से कॉलोनी के 25 घरों में पानी नहीं आता। पानी न आने की वजह से हमें न केवल प्राइवेट टैंकरों से पानी भरना पड़ रहा है, बल्कि हमने इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई। लेकिन नगरपालिका ने पानी पहुंचाने की बजाए बिना निराकरण किए ही नपा ने उसे बंद करवा दिया।
नहीं रुक रही पानी की बर्बादी
एक तरफ जहां शहर में लोग सिंध का पानी घरों तक न पहुंचने की वजह से परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर पाइप लाइन के लीकेज से होने वाली पानी की बर्बादी भी रुकने का नाम नहीं ले रही। बुधवार को शहर के करौंदी क्षेत्र में पानी की लाइन में लीकेज होने से बड़ी मात्रा में पानी यूं ही बर्बाद होता रहा। यह स्थिति पूरे शहर में बनी हुई है, जहां लीकेज से हर दिन लाखों लीटर पानी बर्बाद होता रहता है।