scriptकोरोना मरीजों को अस्पताल पहंचाने दी एंबुलेंस | Ambulance given Corona patients to hospital | Patrika News

कोरोना मरीजों को अस्पताल पहंचाने दी एंबुलेंस

locationशिवपुरीPublished: Apr 28, 2021 11:55:46 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

शहर के भाजपा जिला उपाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा ने शहर में एबूलेंस के लिए परेशान हो रहे कोविड मरीजो की सुविधा को देखते हुए एक एबूलेंस की व्यवस्था की है। ओझा ने बताया कि यह सुविधा केवल शहरी क्षेत्र के लिए है।

कोरोना मरीजों को अस्पताल पहंचाने दी एंबुलेंस

कोरोना मरीजों को अस्पताल पहंचाने दी एंबुलेंस

शिवपुरी. शहर के भाजपा जिला उपाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा ने शहर में एबूलेंस के लिए परेशान हो रहे कोविड मरीजो की सुविधा को देखते हुए एक एबूलेंस की व्यवस्था की है। ओझा ने बताया कि यह सुविधा केवल शहरी क्षेत्र के लिए है। इसमें कोई भी कोरोना मरीज व उसका परिजन जरूरत पडऩे पर हेमंत ओझा के मोबाइल नंबर 9425136674 पर कॉल कर सुविधा का लाभ ले सकते है। साथ ही यह सुविधा गरीब व वृद्धजनों के लिए पहले होगी। जिला अस्पताल में इस एबूलेंस का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सीएमएचओ, सिविल सर्जन डॉ रामकुमार ऋषिश्वर, टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषिश्वर आदि मौजूद रहे।
शहर में कोरोना से हुई मौतों के बाद उन शवों को मुक्तिधाम या संदिग्ध होने पर घरों तक ले जाने के लिए तोमर एंबुलेंस के संचालक मोंटू तोमर ने आगे आते हुए नि:शुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था की है। मोंटू ने बताया कि मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल या किसी के घर में मौत होने पर मुक्तिधाम या अस्पताल से घर शव को पहुंचाने के लिए कोई भी कभी भी उनके मोबाइल नंबर 7000940312 पर कॉल करके इस सुविधा का लाभ ले सकता है। मोंटू ने बताया कि आगे अगर उनको ऑक्सीजन मिलती है तो वह कोविड मरीजों को अस्पताल छोडऩे के लिए भी एबूलेंस उपलब्ध कराएंगे।
शव पहुंचाने की पहल
शहर में कोरोना से हुई मौतों के बाद उन शवों को मुक्तिधाम या संदिग्ध होने पर घरों तक ले जाने के लिए तोमर एंबुलेंस के संचालक मोंटू तोमर ने आगे आते हुए नि:शुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था की है। मोंटू ने बताया कि मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल या किसी के घर में मौत होने पर मुक्तिधाम या अस्पताल से घर शव को पहुंचाने के लिए कोई भी कभी भी उनके मोबाइल नंबर 7000940312 पर कॉल करके इस सुविधा का लाभ ले सकता है। मोंटू ने बताया कि आगे अगर उनको ऑक्सीजन मिलती है तो वह कोविड मरीजों को अस्पताल छोडऩे के लिए भी एबूलेंस उपलब्ध कराएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो